Advertisement

पाकिस्तान से घुसे 10 में से 3 आतंकी ऑपरेशन में मारे गएः रिपोर्ट्स

शिवरात्रि से पहले गुजरात में पाकिस्तान की तरफ से 10 आतंकियों की घुसपैठ की खबरों पर बड़ा अपडेट आया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने इनमें से तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि बाकी सात की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है.

गुजरात में घुसपैठ का था अलर्ट गुजरात में घुसपैठ का था अलर्ट
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

शिवरात्रि से पहले गुजरात में पाकिस्तान की तरफ से 10 आतंकियों की घुसपैठ की खबरों पर बड़ा अपडेट आया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने इनमें से तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि बाकी सात की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है.

आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां अब इन सातों आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं. एजेंसियों की कोशिश कुछ आतंकियों को जिंदा पकड़ने की भी है, ताकि उन्हें सबूत के तौर पर पेश किया जा सके.

Advertisement

आतंकियों की लोकेशन ट्रेस
इन आतंकियों की मौजूदा स्थिति क्या है, इस बारे में सुरक्षा कारणों से सटीक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों की लोकेशन देश के पश्चिमी हिस्से में बताई जा रही है.

सोमनाथ मंदिर था निशाने पर
सूत्रों के मुताबिक गुजरात का सोमनाथ मंदिर इन आतंकियों के निशाने पर था, लेकिन उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया गया.

IB ने अलर्ट जारी किया था
बता दें कि पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों के हवाले से लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकियों के गुजरात में दाखिल होने की खबर सामने आई थी.

कई जगहों पर की गई छापेमारी
इस अलर्ट के बाद कच्छ और अन्य कई जगहों पर छापेमारी की गई थी. केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी की चार टीमों को गुजरात भेजा था। एक टीम को सोमनाथ मंदिर में भी तैनात किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement