Advertisement

82 साल से आपके घर में छुपी है काली छाया... डर दिखाकर 5 तांत्रिकों ने लूटे 35 लाख रुपये

बनासकांठा के धानेरा में 5 तांत्रिकों ने काली छाया का डर दिखाकर एक परिवार से 35 लाख रुपये लूट लिए. तांत्रिकों ने कहा कि वे तांत्रिक विधि से काली छाया को दूर भगा देंगे. दो विधि होने के बाद परिवार को लगा कि उनके साथ ठगी हो रही है. तो उन्होंने थाने में तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बनासकांठा,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

गुजरात के बनासकांठा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां 5 तांत्रिकों ने अंधविश्वास के नाम पर एक परिवार से 35 लाख रुपये लूट लिए. मामला धानेरा तहसील के गेला गांव का है. यहां 5 तांत्रिकों ने एक परिवार को अपना निशाना बनाया. दरअसल, उन्हें पता चला कि परिवार काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा है. बस फिर क्या था. तांत्रिकों ने उस परिवार से संपर्क किया और बताया कि उनके घर में पिछले 82 सालों से काली छाया छुपी हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उस काली छाया के कारण ही उन्हें दुख और तकलीफ हो रही है और आगे इससे भी ज्यादा परेशानी आएगी. परिवार ने डर के कारण तांत्रिकों से इसका उपाय पूछा. तांत्रिकों ने कहा कि वे इसके लिए उन्हें एक तांत्रिक विधि करनी पड़ेगी, जिसका खर्च एक करोड़ रुपये तक आएगा. परिवार ने उन पर विश्वास कर लिया और कहा कि वे उन्हें पैसे दे देंगे.

तांत्रिकों ने फिर उनका विश्वास जीतने के लिए पहले नवरात्रि के दौरान कुछ तांत्रिक विधि की. इसकी एवज में उन्होंने परिवार से पहले 20 लाख ऐंठे. फिर कुछ दिन बाद एक और विधि की और 15 लाख ऐंठे. इतना ही नहीं, उन्होंने 1.7 लाख रुपये कीमत की चांदी भी ली.

लेकिन जब परिवार का दुख और परेशानी खत्म नहीं हुई तो उन्हें तात्रिकों पर शक हुआ. उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है. पीड़ित परिवार ने फौरन पांचों तांत्रिकों के खिला धानेरा थाने में मामला दर्ज करवाया. उन्होंने पुलिस को तांत्रिक विधि करने का वीडियो भी सौंपा. इस 38 सेकेंड के वीडियो में तांत्रिक झाड़-फूंक करते दिखे.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपी तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम भी गठित की गई है.

(बनासकांठा से धनेश परमार की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement