Advertisement

गुजरात: भूपेंद्र सरकार में 6 नए चेहरे, 7 मिनिस्टर रिपीट, मोदी-रूपानी सरकार के मंत्रियों को भी मौका

Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हो गई. भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में सीएम पद की शपथ ली. इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार का गठन हो गया है. पटेल ने आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें कई चेहरे नए हैं तो कई अनुभवी भी शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही जाति, समाज और क्षेत्र का भी खास ध्यान रखा गया है. हालांकि, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले चर्चित युवा चेहरे अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल को फिलहाल मौका नहीं मिल सका है.

Advertisement

इन 16 मंत्रियों ने ली शपथ

कैबिनेट मंत्री

1- कनुभाई देसाई
2- ऋषिकेश पटेल
3- राघवजी पटेल
4- बलवंत सिंह राजपूत
5- कुंवरजी बावलिया
6- मुलुभाई बेरा
7- भानुबेन बाबरियाठ
8- कुबेर डिडोर

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

9- हर्ष सांघवी
10- जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

11- मुकेश पटेल
12- पुरुषोत्तम सोलंकी
13- बच्चू भाई खाबड़
14- प्रफुल्ल पानसेरिया
15- भीखू सिंह परमार
16- कुंवरजी हलपति

कौन हैं 6 नए चेहरे...

1- बलवंतसिंह
2- मुलु बेरा
3- भानु बाबरिया
4- प्रफुल्ल पंसेरिया
5- कुंवरजी हलपति
6- भीखू सिंह परमार

भूपेंद्र पटेल के पहले कार्यकाल के 7 चेहरे

1- कानू देसाई
2- ऋषिकेश पटेल
3- राघवजी पटेल
4- डॉ. कुबेर डिडोर
5- हर्ष संघवी
6- जगदीश विश्वकर्मा
7- मुकेश पटेल

ये विजय रूपाणी सरकार में भी मंत्री रहे

1- कुंवरजी बावलिया
2- पुरुषोत्तम सोलंकी
3- बच्चू भाई खाबड़

Advertisement

ये गुजरात में मोदी सरकार में भी मंत्री रहे

1. पुरुषोत्तम सोलंकी
2. बच्चू भाई खाबड़

ऋषिकेश पटेल- ऋषिकेश पटेल एक साल के लिए बनी भूपेंद्र पटेल सरकार में आरोग्य मंत्री थे. पाटीदार होने की वजह से और उत्तर गुजरात से होने की वजह से पाटीदार नेतृत्व को लेकर उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर एक बार फिर सरकार में स्थान मिला. 
कुंवरजी बावलिया- कोली समाज के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वह विजय रूपानी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
राघवजी पटेल- भूपेंद्र पटेल सरकार में कृषि मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. इस बार भी मंत्रिमंडल में स्थान मिला.
कनु भाई देसाई- दक्षिण गुजरात से आने वाले कनु देसाई भूपेंद्र पटेल सरकार में बतौर वित्तमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. इस बार भी उन्हें कैबिनेट में जगह मिली. 
हर्ष सांघवी- जैन समाज से युवा नेता हैं. दक्षिण गुजरात से आते हैं. भूपेंद्र पटेल सरकार में बतौर गृह मंत्री के तौर पर कार्य किया है. हर्ष पिछले एक साल में लगातार अपने काम को लेकर चर्चा में रहे. 
प्रफुल्ल पानसेरीया- पाटीदार समाज से आते हैं. पहली बार मंत्री बनाए गए हैं.
भानुबेन बाबरिया- दलित समाज से आती हैं, पहली बार मंत्री बनीं. 
बच्चू खाबड़- आदिवासी नेता हैं, पहली बार मंत्री बन रहे हैं. 
कुबेर डिडोर- आदिवासी नेता, भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री रहे पीएचडी हैं.
जगदीश विश्वकर्मा- ओबीसी चेहरा. भूपेंद्र  पटेल सरकार में मंत्री थे.  
भीखूजी परमार- मोडासा से विधायक आदिवासी इलाके से आते हैं. ओबीसी समाज से आते हैं.

Advertisement

हार्दिक पटेल और अल्पेश को नहीं मिली जगह

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को मंत्रियों की इस लिस्ट में जगह नहीं मिली. हालांकि, इसे लेकर हार्दिक पटेल का बयान भी सामने आया है. हार्दिक पटेल ने कहा, मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. ये पार्टी को फैसला करना है कि किसे कैबिनेट में रखना है या नहीं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं खुशी से उसे स्वीकार करूंगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement