Advertisement

6 साल की मासूम ने खुद को किडनैपर से बचाया, जानिए पूरा मामला

सूरत में 6 साल की एक मासूम बच्ची ने खुद को किडनैपर के चुंगल से बचाया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं और आरोपी राजन गुप्ता तक पहुंच गई. राजन कडोदरा इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी कहीं गायब हो चुकी है, जिसे खोजने के लिए वह बिल्डिंग में गया था.  

6 साल की बच्ची को हुई किडनैप की कोशिश 6 साल की बच्ची को हुई किडनैप की कोशिश
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

गुजरात के सूरत में 6 साल की एकमासूम बच्ची ने खुद को किडनैपर के चुंगल से बचाया. आरोपी मासूम को बहला-फुसलाकर किडनैप करने की कोशिश कर रहा था. मगर, बच्ची किसी तरह से खुद को बचाने में कामयाब रही. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह घटना बड़ोद इलाके की है, बच्ची अपने घर की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी. तभी एक अंजाम शख्स आया और बच्ची से बात करने लगा. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि शख्स बच्ची के माथे को चूम रहा है और उसे गोदी में उठा लेता है.

बच्ची खुद को असहज महसूस करती है और रोने लगती है. इससे घबराकर शख्स बच्ची को छोड़कर फरार हो जाता है. मासूम रोते हुए अपने माता-पिता को बताती है और फिर सीसीटीवी चेक किए जाते हैं. जिसमें नजर आता था है अनजान शख्स, जो बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था. 

 

किडनैप की वारदात सीसीटीवी में कैद

पीड़ित परिवार ने तुंरत ही इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं और आरोपी राजन गुप्ता तक पहुंच गई. राजन कडोदरा इलाके में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है.

Advertisement

उसने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी कहीं गायब हो चुकी है, जिसे खोजने के लिए वह बिल्डिंग में गया था. मगर, पुलिस को उसकी किसी बात पर भरोसा नहीं हुआ. राजन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और छेड़खानी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस इंस्पेक्टर एनके कामडिया ने बताया कि पुलिस की सी टीम गुड टच और बैड टच के बारे में बच्चों को बताती है. मासूम ने बहादुरी दिखाई और चिल्लाने लगी. एक अंजान शख्स उसे उठाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement