
अहमदाबाद के सीजी रोड स्थित सुपर मॉल में पाम ज्वैल लिमिटेड के कर्मचारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 2.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटने की कोशिश करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है.
यह घटना 10 मार्च की है, जब पाम ज्वैल लिमिटेड के कर्मचारी अभिषेक, जयेश और ड्राइवर नितेश 3 किलो सोने की ज्वेलरी लेकर पालनपुर जाने के लिए तैयार हो रहे थे. तभी, बेसमेंट में पहले से मौजूद कुछ बदमाशों ने अचानक गाड़ी में बैठे कर्मचारियों की आंख में मिर्च पाउडर डालकर बैग लूटने की कोशिश की.
2.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूटने की कोशिश
हालांकि, कर्मचारियों की सतर्कता के कारण लुटेरे अपने इरादे में सफल नहीं हो सके. कर्मचारी ने तुरंत गाड़ी को अंदर से लॉक कर दिया और हॉर्न बजाना शुरू कर दिया, जिससे लुटेरे इक्को कार में बैठकर भागने पर मजबूर हो गए.
पुलिस जांच में पता चला कि लूट की साजिश पाम ज्वैल लिमिटेड में काम करने वाले मितुल दर्जी ने रची थी. उसने कंपनी की गाड़ी की सही जानकारी लीक की थी. इसके बाद, पवन सोनी, निशित उर्फ शंभू, संग्राम सिंह, दीपक, हितेश और अनिल ने मिलकर लूट का प्लान बनाया.
पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले और सबसे पहले कार मालिक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद बाकी छह आरोपी भी पकड़ लिए गए. अहमदाबाद ज़ोन-1 के डीसीपी बलराम मीना ने बताया कि दो आरोपी अभी भी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.