Advertisement

गुजरात में पत्रकार की हत्या पर AAP ने कहा- बीजेपी का जंगलराज

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पत्रकार की हत्या के मामले में बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. इन दिनों गुजरात की जिम्मेदारी संभाल रहे और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने पत्रकार की हत्या को गुजरात की पहचान, सम्मान और संस्कृति के ऊपर हमला बताया है.

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
केशव कुमार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पत्रकार की हत्या के मामले में बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. इन दिनों गुजरात की जिम्मेदारी संभाल रहे और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने पत्रकार की हत्या को गुजरात की पहचान, सम्मान और संस्कृति के ऊपर हमला बताया है.

लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभाल पा रही बीजेपी
कपिल मिश्रा ने 'आज तक' से कहा कि गुजरात सरकार लॉ एंड ऑर्डर संभाल नहीं पा रही है या जानबूझकर अपराधियों को हवा दी जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री के बेटे पर परिवार ने आरोप लगाया है. गुजरात में इस तरह के अपराध आम होते जा रहे हैं. ऊना में भी दलितों को मारा, खुद वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाली. हमारे दफ्तर पर भी हमला हुआ और खुद वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाला. यहां पत्रकार को मार दिया गया. जितने भी कांड हो रहे हैं, उसमें बीजेपी के नेताओं का नाम आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी गुजरात को बदनाम करने में लगी हुई है.

Advertisement

गुजरात को बदनामी से बचाएं
हाल ही में गुजरात से रैली करके लौटे कपिल मिश्रा ने वहां के मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था ठीक करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की शह पर जो गुंडे कर रहे हैं ये गुजरात का अपमान है. और गुजरात और वहां के लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए. रूपानी साहब को सोचना पड़ेगा कि बीजेपी के लोग गुजरात को बदनाम न करें.

बीजेपी ने आपराधिक तत्वों को खुला छोड़ा
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुछ आपराधिक तत्वों को खुला छोड़ दिया है कि समाज में फुट डालो, तोड़फोड़ करो और हमले करो, जो गलत है. उन्होंने कहा कि गुजरात तो बापू का गढ़ है. यहां सब शांति चाहते हैं. बीजेपी के लोग गुंडों को शह देना बंद करें. जरूरी यह है कि बीजेपी गुंडागर्दी पर रोक लगाए.

Advertisement

अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने भी ट्वीट कर कहा कि गुजरात में बीजेपी का जंगलराज है. उन्होंने लिखा कि गुजरात में बीजेपी का जंगलराज है. दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या और बीजेपी के नेता के बेटे पर आरोप लगे हैं और अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement