Advertisement

'...वो प्यार केजरीवाल से करते हैं', AAP नेता राघव चड्ढा ने ऑटो ड्राइवर के 'यूटर्न' पर दिया जवाब

गुजरात विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा चुनाव प्रसार के लिए शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही ऑटो ड्राइवर को लेकर शुरू हुए विवाद पर बयान दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी करार दिया. वहीं खुद की गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए बीजेपी पर आरोप मढ़े.

राघव चड्ढा ने अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. राघव चड्ढा ने अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए AAP के नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी चुनाव प्रचार करने शनिवार को अहमदाबाद पहुंच गए. एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद मीडिया ने राघव चड्ढा से ऑटो ड्राइवर के बीजेपी समर्थक निकलने पर सवाल किया गया.

इस पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ऑटो वाले के निमंत्रण पर उनके घर खाना खाने गए थे. उन्होंने उससे यह नहीं पूछा कि तुम किस पार्टी से हो, किसे वोट देते हो? अरविंद केजरीवाल जो पूरे देश की 135 करोड़ की जनता को अपना परिवार समझते हैं, उसके न्यौते पर डिनर पर चले गए. आज बीजेपी वाले हों, कांग्रेस वाले हों, पीएम मोदी और गृह मंत्री के समर्थक हों, वो वोट किसी भी देते हों लेकिन प्यार अरविंद केजरीवाल से करते हैं.

Advertisement

मालूम हो कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राघव चड्ढा को गुजरात AAP के राजनीतिक मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

राघव चड्ढा ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

आप नेता ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी वाले हमें भी गिरफ्तार करने की तैयारी में हैं, हम भगत सिंह के अनुयायी हैं डरते नहीं. 

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था, 'जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग (बीजेपी) गिरफ्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, अभी ये लोग बना रहे हैं'.

गुजरात के वोटर में दिखाई दे रही पंजाब जैसी ऊर्जा

आप नेता ने अरविंद केजरीवाल के मॉडल ऑफ गवर्नमेंट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंजाब के जैसी ऊर्जा गुजरात के मतदाताओं में दिखाई दे रही है. गुजरात जो बदलाव चाहता है, अब परिवर्तन के लिए तैयार है. आई लव यू केजरीवाल बोलने के लिए अब तैयार है. गुजरात का युवा अब बदलाव चाहता है.

Advertisement

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आजकल  अरविंद केजरीवाल बीजेपी नेताओं के सपनों में आते हैं, वो नींद से घबराकर उठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात परिवर्तन चाहता है. अब इस अहंकारी सरकार को बदलने का वक्त आ गया है. वह परिवर्तन आम आदमी पार्टी लाएगी. गुजरात का युवा भाजपा से ऊब चुका है, अच्छा भविष्य चाहता है, परिवर्तन चाहता है.

चुनाव गुजरात में, कांग्रेस केरल में प्रचार कर रही

आप नेता ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव गुजरात में हैं और पूरी कांग्रेस केरल में प्रचार कर रही है! ये मजाक नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में भाजपा को नहीं हरा सकती. कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है, उसके पास बीजेपी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है. कांग्रेस को वोट देना अपना वोट खराब करने जैसा है.

केजरीवाल ने कई मामले में की है पीएचडी

राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास PHD है - अच्छे स्कूल बनाने में, अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं देने में, मुफ्त 24*7 बिजली देने में और गरीबों के बच्चों का भविष्य सुधारने में.

कल सूरत में निकालेंगे विशाल पदयात्रा

चड्ढा गांधी जयंती के अवसर पर दांडी स्मारक स्थल पर बापू का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे. इसके बाद सूरत में विशाल पदयात्रा निकालेंगे. आप नेता सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्करों के साथ संवाद भी करेंगे. आप के सह-सह प्रभारी गुजरात के युवाओं को जोड़ने में खास भूमिका निभाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement