Advertisement

डेलकर के परिजनों से मिले AAP सांसद संजय सिंह, कहा- कोर्ट की निगरानी में हो जांच

संजय सिंह ने कहा प्रशासन एवं एजेंसियों की प्रताड़ना के कारण देश के उच्च सदन के एक सदस्य को आत्महत्या करनी पड़ी. यह उत्पीड़न की पराकाष्ठा है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

संजय सिंह, सांसद, AAP (फाइल फोटो) संजय सिंह, सांसद, AAP (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST
  • सांसद मोहन डेलकर केस में जांच की कोर्ट करे निगरानी
  • आप सांसद बोले- देश जानना चाहता है कैसे उकसाया गया
  • डेलकर के परिवार से मिलने पहुंचे आप नेता संजय सिंह

दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की कथित आत्महत्या के मामले में अब राजनीति ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस प्रकरण की जांच न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है. इससे पहले आप सांसद संजय सिंह सूरत एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से दादरा नगर हवेली पहुंचे और दिवंगत सांसद मोहन डेलकर के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन और एजेंसियों की प्रताड़ना के कारण देश की संसद के एक सदस्य को आत्महत्या करनी पड़ी. यह उत्पीड़न की पराकाष्ठा है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके. 

दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह 5 मार्च को दादरा नगर हवेली पहुंचे थे. इसके पीछे की राजनीति को अगर समझें तो पहली बार सूरत के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. मोहन डेलकर एक बडे आदिवासी नेता हैं. वैसे में मोहन डेलकर के परिवार के साथ संवेदना के जरिए आम आदमी पार्टी की कोशिश आदिवासियों को साधने की है. 

संजय सिंह ने इस मामले को संसद में भी उठाने के संकेत दिए. संजय सिंह का कहना है कि मोहन डेलकर की मौत को लेकर देश की जनता यह जानना चाहती है कि बीजेपी नेताओं के जरिए उन्हें किस तरह प्रताड़ित किया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. हम सदन के अंदर भी इस मुद्दे को उठाएंगे.

Advertisement

मोहन डेलकर की मौत के मामले में फिलहाल जांच मुंबई पुलिस कर रही है, लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप गुजरात के बड़े नेता और दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर लगा है.

बेटे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए बेटे अभिनव मोहन डेलकर ने हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को पद से हटाने की मांग भी की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए.

इस पत्र में अभिनव ने सीधे तौर पर लिखा है कि प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के पूर्वाग्रह की वजह से पिता मोहन डेलकर ने आत्महत्या की है. मुंबई पुलिस पर भरोसा जताते हुए अभिनव ने लिखा है कि मेरे पिता की आत्महत्या के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है, जिस पर मुझे पूरा भरोसा है. आप राष्ट्रपति के बाद देश में सर्वोच्च स्थान पर हैं, इसलिए इस मामले की गंभीरता से और निष्पक्ष जांच हो, इसके लिए आपके सामने एक पुत्र और सांसद मोहन डेलकर को चाहने वाले लोगों की आपसे ये अपेक्षा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement