
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आजादी के बाद देश को सुरक्षित करने का काम सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र भाई ने किया है. आप सभी के साथ 40 साल से काम कर रहा हूं. अनेक पराजय के बाद हमें चुनाव जीतने की महारथ हासिल हुई है. अगले 1.5 महीने महान भारत के संकल्प में जुड़ें. हमारे बूथ का हर मतदाता पीएम मोदी के सपने के भारत के साथ जुड़े, यह देखना है.
शाह ने कहा, देश की जनता अब की बार 400 पार का नारा लगा रही है. जनता चुनाव घोषित होने का इंतजार कर रही है. संकल्प से सिद्धि का मार्ग नरेंद्र भाई ने दिखाया है. अभी तक पूरे देश मे 135 सीटों पर जा आया हूं, हर जगह मोदी मोदी हैं. लोकसभा चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि हर मतदाता को हमारे संकल्प यात्रा के साथ जोड़ना है. चुनाव जीतना लक्ष्य होना चाहिए और जीतना ही है. लोगों से विनम्रता से मिलिए. प्रचार में सभी को जोड़िए.
'बीजेपी ने चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया'
शाह ने आगे कहा, आज 29 साल पहले का दृश्य याद आ रहा है. मैं विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहा था, तब यही हनुमान दादा में दर्शन किए थे और भूपेंद्र पटेल पार्षद थे. आज फिर से वहीं से लोकसभा चुनाव के लिए शुरुआत की है. भाजपा ने बूथ कार्यकर्ता को देश का गृहमंत्री बनाया. पार्टी ने गरीब परिवार के चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया. भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र है, जिसकी वजह से यह संभव हुआ.
यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी खुलकर बताएं कि वो क्यों CAA के विरोध में हैं', अमित शाह ने की मांग
'मोदी आज विश्व के लोकप्रिय नेता'
गृह मंत्री ने कहा, हमारे नेता नरेंद्र भाई और पार्टी अध्यक्ष ने फिर एक बार मुझे गांधीनगर से मौका दिया है. नरेंद्र भाई ने 33% महिला आरक्षण देकर महिला शक्ति को विधानसभा-संसद का दरवाजा खोला है. आज नरेंद्र भाई सिर्फ देश के नहीं, बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. आजादी के बाद देश को सुरक्षित करने का काम सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र भाई ने किया है.
यह भी पढ़ें: CAA पर अमित शाह ने विपक्ष की क्लास लगा दी, केजरीवाल ने दिया जवाब!
'आतंकियों को सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया'
उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया. दो बार आतंकियों ने हमला किया, जिसका सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके जवाब दिया. डोकलाम में चीन ने जो किया, सब सोच रहे थे क्या होगा? नरेंद्र भाई ने आंख दिखाकर दिखा दिया और चीन को वापस लौटना पड़ा.