Advertisement

अहमद पटेल बोले- सत्ता का दुरुपयोग कर रही है BJP, बनासकांठा का किया दौरा

कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफ़े दूसरे ही दिन बीजेपी की ओर से राज्यसभा का पर्चा भरने पहुंचे बंलवतसिंह राजपूत ने सीधे अहमद पटेल को राज्यसभा सीट के लिये चुनौती दे दी है. अहमद पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं और दिल्ली में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है. उनका राज्यसभा न पहुंच पाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी किरकिरी साबित हो सकता है.

अहमद पटेल ने किया बनासकांठा का दौरा  अहमद पटेल ने किया बनासकांठा का दौरा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

गुजरात में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफ़े के बाद पहली बार कांग्रेस की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल मीडिया से मुखातिब हुए. अहमद पटेल ने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर विधायकों को धमका रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं जिसके बाद अहमद पटेल का गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुनकर आना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

कांग्रेस के 6 विधायकों के इस्तीफ़े दूसरे ही दिन बीजेपी की ओर से राज्यसभा का पर्चा भरने पहुंचे बलवंत सिंह राजपूत ने सीधे अहमद पटेल को राज्यसभा सीट के लिये चुनौती दे दी है. अहमद पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं और दिल्ली में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है. उनका राज्यसभा न पहुंच पाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी किरकिरी साबित हो सकती है.

राजनीतिक बाढ़ के बीच फंसी कांग्रेस के नेता अहमद पटेल ने बनासकांठा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और लोगों को मुमकिन मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. पटेल ने यहां बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की ओर से बाढ़ से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा सरकार पूरी तरह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. सरकार के जरीये विधायकों को दबाया गया, जिस वक़्त बाढ़ आयी थी उस वक़्त विधायक लोगों के बीच थे और आज भी कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच ही काम कर रहे हैं.

Advertisement

बनासकांठा के दौरे पर गए अहमद पटेल के साथ गुजरात कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ओर गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी भी मौजूद थे. अहमद पटेल पहले पालनपुर गये, जिसके बाद उन्होंने बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़े थरा और राधनपुर का भी दौरा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement