Advertisement

गुजरात: ब्रेनडेड मजदूर के अंगदान से मिली 3 लोगों को नई जिदंगी, हादसे का शिकार हो गए थे खोड़ाभाई मेणा

खोड़ाभाई मेणा रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. अपने ही घर के पास स्थित रोड क्रॉस करते वक्त हुए एक्सीडेंट में उनके माथे पर गंभीर चोट लगी थी. जिसके बाद इलाज के लिए अहमदाबाद स्थित सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया था.

इनसेट में मृतक खोड़ाभाई मेणा, जो अंगदान कर तीन लोगों को नई जिदंगी दे गए इनसेट में मृतक खोड़ाभाई मेणा, जो अंगदान कर तीन लोगों को नई जिदंगी दे गए
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

गुजरात में अहमदाबाद के दरियापुर में रहने वाले 60 वर्षीय खोड़ाभाई मेणा, जो अपने भाई के साथ रहते थे और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे, एक रोज उनका एक्सीडेंट हो गया. हादसे में उनके माथे पर लगी चोट इतनी गंभीर साबित हुई कि उन्हें इलाज के दौरान ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार की तरफ से मिली अनुमति के बाद खोड़ाभाई मेणा का अंगदान हुआ. इसके माध्यम से खोड़ाभाई की दो किडनी और लीवर दान कर दी गई. जीवनभर मजदूरी करने वाले खोड़ाभाई मेणा जाते जाते-तीन लोगो को नया जीवन दे गए.

Advertisement

खोड़ाभाई मेणा अपने ही घर के पास ही रोड क्रॉस करते वक्त हुए हादसे की चपेट में आ गए थे और उनके माथे पर गंभीर चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद स्थित सिविल हॉस्पिटल ले ज़ाया गया था. डॉक्टर्स ने इलाज के तीन दिन बाद खोड़ाभाई मेणा को ब्रेनडेड घोषित किया था. डॉक्टर्स की टीम ने ब्रेनडेड खोड़ाभाई मेणा के परिवार को अंगदान के लिए समझाया, जिसके बाद उनके तीन भाइयों ने मिलकर ब्रेनडेड खोड़ाभाई के अंगदान का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: ब्रेनडेड 'धरतीपुत्र' अंगदान कर 4 जरूरतमंदों का बना जीवनदाता, डॉक्टर बोले- हम सबको ऋणी बना गया किशन

जरूरतमंतों को ट्रांसप्लांट हुए अंग

ब्रेनडेड खोड़ाभाई मेणा की बात करें तो वो उनके जीवन में ना पत्नी थी ना कोई बच्चा. वह अपने छोटे भाई के साथ रहते थे और मजदूरी करके गुजर-बसर करते थे. उनके दो भाई अपने परिवार के साथ अलग रहते थे. ब्रेनडेड खोड़ाभाई मेणा के अंगदान का फैसला तीनों भाइयों ने मिलकर किया, जिसकी वजह से दो किडनी और एक लीवर अंगदान के रूप में प्राप्त हुआ. अंगदान के ज़रिए मिलने वाली किडनी अहमदाबाद सिविल कैम्पस के किडनी हॉस्पिटल में ज़रूरतमंद मरीज में ट्रांस्प्लांट की गई है.

Advertisement

तीन मरीजों को मिला नया जीवन

 अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के सुप्रिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, ब्रेनडेड खोड़ाभाई के अंगदान से किडनी और लीवर फेलियर से पीड़ित तीन मरीजों को नया जीवन मिला है. लगातार किडनी और लीवर की समस्या से परेशान मरीजों में जीने की उम्मीद जगी है. डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, अब तक सिविल हॉस्पिटल में 152 ब्रेनडेड मरीजों के अंगदान हुए है, जिनके माध्यम से 490 अंगदान हो पाए है और अब तक 474 लोगो को जीवनदान मिल पाया है.

यह भी पढ़ें: ब्रेन डेड हो चुके शख्स ने किया अंगदान, ऑर्गन ट्रांसप्लांट ने बचाई 2 लोगों की जान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement