Advertisement

अहमदाबाद: निर्माण स्थल पर हादसा, देर रात 13वें फ्लोर से गिरा झूला, 3 मजदूरों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में एक भवन निर्माण स्थल पर अचानक से झूला (श्रमिकों वाली लिफ्ट) टूटने की वजह से तीन श्रमकों की मौत हो गई है. यहां रात को निर्माण कार्य चल रहा था कि अचानक से लिफ्ट टूट गई और इसमें सवाल लोग नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इसी भवन निर्माण स्थल पर हुआ है हादसा इसी भवन निर्माण स्थल पर हुआ है हादसा
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

अहमदाबाद के घुमा स्थित कन्स्ट्रक्शन साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक से झूला (श्रमिकों वाली लिफ्ट) टूटने से  श्रमिकों की मौत हो गई. यह हादसा निर्माणाधीन जवेरी ग्रिन बिल्डिंग की साइट पर हुआ. बिल्डिंग के 13 वें फ़्लोर पर रात्रि में काम चल रहा था कि अचानक से झूला टूट गया और श्रमिक धड़ाम से नीचे गिर गए.

शुक्रवार रात हुआ हादसा

श्रमिकों को तुरंत अस्पताल ले ज़ाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात्रि में हुई घटना के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

पहला सवाल तो ये है कि क्या कंस्ट्रक्शन साइट पर रात्रि में काम की परमिशन थी? श्रमिक अगर 13 वें फ़्लोर पर काम कर रहे थे तो उनकी सेफ़्टी पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया?

(इनपुट- अतुल) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement