
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (CAA) को लागू कर दिया है. इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आयोजित भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र पुरस्कार शिविर में पाकिस्तान से आकर अहमदाबाद में बसे 18 लोगों को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे हैं.
पाकिस्तान से आकर अहमदाबाद में रहने वाले 18 लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपने के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने तमाम लोगों से कहा, मुस्कुराइए क्योंकि अब आप सब भारत के नागरिक हैं.
'आज इन लोगों के घर होगी दिवाली'
आजतक से बात करते हुए हर्ष संघवी ने कहा, आज इन तमाम 18 लोगों के घर में दिवाली का माहौल होगा. सरकार भारतीय नागरिकता मिलने वालों को देश के मुख्य प्रवाह का हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के माइनॉरिटी समुदाय के लोगों के लिए CAA लागू करने पर विरोध करने वाले विपक्षी दलों को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, किसको इस कानून का विरोध नहीं करना चाहिए. इन तमाम की पीड़ा हमें समझने की जरूरत है.उनका संघर्ष देखना जरूरी है.
'समझ से परे है कानून का विरोध'
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे माइनॉरिटी लोगों को आसानी से भारत की नागरिकता मिल सके उस दिशा में प्रयास किए है, जिसके परिणाम हमारे सामने है. इन लोगों के चेहरों पर भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र मिलने की खुशी दिखाई पड़ रही है. कोई कैसे इस कानून का विरोध कर सकता है, ये समझ से परे है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Lok Sabha Election Schedule 2024: 7 मई को होगा गुजरात की सभी 26 सीटों पर लोकसभा का चुनाव, जानिए पूरा शेड्यूल
2017 से 2023 तक 1167 लोगों की मिली भारत की नागरिकता
वहीं, अहमदाबाद-गांधीनगर और कच्छ के जिला कलेक्टर को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए माइनॉरिटी समुदाय को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार दिया गया है. जिसके तहत अहमदाबाद में साल 2017 से 2023 तक 1167 लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: 200 फीट लंबी स्क्रीन पर 1500 Km का रेल नेटवर्क, देखें रेलवे का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर
'आज हम बहुत खुश हैं'
पाकिस्तान से भारत में आकर अहमदाबाद में रहने वाले और अब भारतीय नागरिकता मिलने पर लोगों ने कहा, आज हम बहुत खुश हैं. हमने जो पीड़ा सहन की है आज उसका अंत आया. पाकिस्तान से हम भारत आये थे, वहां के मुकाबले यहां शांति है जो लोग इस कानून का विरोध करते है वो ऐसा ना करें, इस कानून के जरिए आज हमें भारत की नागरिकता मिली है. हम लंबे समय से भारत में रह रहें है.