Advertisement

Ahmedabad में चाकूबाजी में युवक की हत्या, घटना के वक्त सोते मिले पुलिसवाले, वीडियो वायरल

अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में कुछ बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के पास ही पुलिसकर्मी पीसीआर वैन में सो रहे थे, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है.

PCR वैन में तैनात पुलिसकर्मी सोते दिखे PCR वैन में तैनात पुलिसकर्मी सोते दिखे
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां छह बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में विजय उर्फ विशाल श्रीमाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियेश गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

यह घटना कर्णावती अपार्टमेंट के पास हुई, जहां विजय और प्रियेश बैठे हुए थे. तभी वहां से गुजर रहे छह बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब विजय और प्रियेश ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में बहस हो गई और देखते ही देखते जयसिंह सोलंकी नाम के युवक ने विजय के सीने पर चाकू से वार कर दिया. प्रियेश ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया

इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बापूनगर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, जबकि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हत्या के मुख्य आरोपी जयसिंह और चिराग वाघेला को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना के बाद एक और बड़ा सवाल खड़ा हुआ, जब सामने आया कि वारदात के वक्त पास ही पुलिस की पीसीआर वैन खड़ी थी, और पुलिसकर्मी खाट बिछाकर सो रहे थे. स्थानीय लोगों और किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने यह नजारा देखा और पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सो रहे पुलिसकर्मियों की भी जांच शुरू कर दी गई है. अब पुलिस न सिर्फ हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी है, बल्कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement