Advertisement

अहमदाबाद ब्लास्ट का आरोपी बना गांधी विचार परीक्षा में टॉपर, 100% किया स्‍कोर

अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी ने इस साल गांधी विचार परीक्षा में पहला नंबर हासिल किया है. इस परिक्षा में उसने 80 में से 80 मार्क्स हासिल किए हैं.

फोटो साभार- इंडिया टुडे फोटो साभार- इंडिया टुडे
राहुल झारिया/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट के आरोपी ने इस साल गांधी विचार परीक्षा में पहला नंबर हासिल किया है. इस परिक्षा में उसने 80 में से 80 मार्क्स हासिल किए हैं.

शम्सुद्दीन शेख अहमदाबाद में 2008 के सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है. शेख्‍स इस वक्‍त अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. शम्सुद्दीन शेख ने गांधी विचार ओर गांधी जीवन से जुड़ी इस परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.

Advertisement

दिलचस्प बात तो ये है कि पिछले साल भी इस परीक्षा में शम्सुद्दीन शेख ने टॉप किया था. शम्सुद्दीन शेख ने साबरमती जेल में आने के बाद अंग्रेजी साहित्य में ग्रैजुएशन ओर मास्टर्स किया है. इस परिक्षा को शेख ने अंग्रेजी भाषा में दिया है.

2 अक्‍टूबर को गांधी जंयती के मौके पर अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में कैदि‍यों के लिए गांधी विचार के परिक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा को नवजीवन ट्रस्ट के जरिये जेल प्रशासन के साथ मिलकर आयोजित किया था.

इस आयोजन का मुख्‍य मकसद कैदि‍यों में गांधी जी के विचारों के जरीये सुधार लाना है. एक प्रोग्राम के तहत पिछले तीन साल से यह परीक्षा साबरमती जेल में ही आयोजित की जाती है.

साबरमती सेंट्रल जेल के कुल 86 कैदि‍यों ने इस परिक्षा में हिस्सा लिया था. जि‍समें 13 महिलाएं भी शामिल थीं. इन 86 कैदि‍यों में से 7 कैदी अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आरोपी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement