Advertisement

अहमदाबाद: जगुआर से 9 लोगों को कुचलने वाला गिरफ्तार, कॉलेज का छात्र है आरोपी

मामला सैटेलाइट इलाके के सरखेज-गांधीनगर (एसजी) राजमार्ग पर इस्कॉन ब्रिज का है. यहां देर रात एक थार और ट्रक की टक्कर हो गई थी. घटना को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी. यहां पर पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड भीड़ को हटाकर ट्रैफिक संचालन करा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार आई और लोगों को कुचल दिया.

अहमदाबाद में जगुआर कार ने 9 लोगों को कुचला अहमदाबाद में जगुआर कार ने 9 लोगों को कुचला
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

अहमदाबाद शहर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को पुल पर एक गाड़ी ने बड़ी संख्या में लोगों को कुचल दिया. इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हैं. वहीं भीड़ ने गाड़ी चला रहे 20 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, पुलिस ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी ड्राइवर, जो कि कॉलेज का छात्र है और उसके बिल्डर पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कार दुर्घटना में मरने वालों में एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड भी शामिल हैं. दरअसल, मामला सैटेलाइट इलाके के सरखेज-गांधीनगर (एसजी) राजमार्ग पर इस्कॉन ब्रिज का है. यहां देर रात एक थार और ट्रक की टक्कर हो गई थी. घटना को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई थी. यहां पर पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड भीड़ को हटाकर ट्रैफिक संचालन करा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार जेगुआर कार आई और लोगों को कुचल दिया.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड का जवान शामिल है. घायल हुए लगभग 10 लोगों को भर्ती कराया गया है. कार चालक को भी चोटें लगने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिता-पुत्र के खिलाफ शाम को एसजी हाईवे ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ताथ्या पटेल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जबकि उसके पिता प्रग्नेश पटेल पेशे से बिल्डर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों का सामना कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement