Advertisement

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, 20 लाख रुपये और गोल्ड जब्त

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय जीएसटी विभाग की शिकायत के बाद अहमदाबाद, जूनागढ़, सूरत, खेड़ा और भावनगर में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. वहीं, क्राइम ब्रांच ने लांगा के घर से 20 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के गहने और जमीनों के कागजात मिले हैं.

 जीएसटी धोखाधड़ी मामला. जीएसटी धोखाधड़ी मामला.
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई जीएसटी से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में की है. वहीं, क्राइम ब्रांच ने लांगा के घर से 20 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के गहने और जमीनों के कागजात मिले हैं. केंद्रीय जीएसटी विभाग की शिकायत के बाद अहमदाबाद, जूनागढ़, सूरत, खेड़ा और भावनगर में छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि 200 से अधिक फर्जी कंपनियां कथित तौर पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए धोखाधड़ी में शामिल हैं. कथित तौर पर फर्मों ने करों की चोरी को सुविधाजनक बनाने के लिए जाली पहचान और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. केंद्रीय जीएसटी विभाग को महेश लंगा की पत्नी और पिता के नाम पर जाली दस्तावेज मिले हैं, जिनका इस्तेमाल उन फर्जी फर्मों में संदिग्ध लेनदेन के लिए किया गया था.

ये भी पढ़ें- गुजरातः नवरात्रि में महिला सुरक्षा के लिए अहमदाबाद पुलिस ने बनाया खास प्लान, गरबा मैदानों पर ऐसी रहेगी सुरक्षा

फर्जी बिलिंग, फर्जी दस्तावेज और गलत बयानी...

क्राइम ब्रांच ने एक बयान में कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि फर्जी बिलिंग, फर्जी दस्तावेज और गलत बयानी के जरिए सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व चूना लगाने की साजिश रची गई थी. वहीं, विभाग को महेश लांगा की पत्नी और पिता के नाम पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके बनाई गई फर्जी फर्मों में कुछ संदिग्ध लेनदेन मिले हैं. आगे की जांच के लिए लांगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement