Advertisement

Gujarat: शेयर बाजार और गोल्ड में निवेश का लालच देकर करोड़ों की ठगी, हवाला के जरिए दुबई भेजे जा रहे थे रुपये, चार गिरफ्तार

अहमदाबाद पुलिस ने शेयर बाजार और गोल्ड में निवेश के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो 61 बैंक अकाउंट के जरिए 50 करोड़ का लेनदेन कर चुके थे. हवाला और आंगड़िया के जरिए ठगी के पैसे दुबई भेजे जा रहे थे.

Representative Image Representative Image
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

अहमदाबाद पुलिस ने शेयर बाजार और गोल्ड में निवेश पर बड़ा मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य मास्टरमाइंड दुबई में बैठा है. 61 बैंक अकाउंट के जरिए 50 करोड़ का लेनदेन हुआ था, जिसमें से 36 अकाउंट के खिलाफ पहले से ही साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज थीं.

Advertisement

गैंग व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप बनाकर मासूम लोगों को शेयर बाजार और गोल्ड में निवेश का लालच देते थे. लोग जब निवेश करते, तो उनका पैसा नकली पहचान पर खोले गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता था. ये अकाउंट पहले फ्रीज हो चुके होते, लेकिन गिरोह शिकायतकर्ताओं को पैसे देकर केस वापस लेने पर मजबूर करता और अकाउंट को दोबारा चालू करवा लेता था.

आरोपियों की गिरफ्तारी में मिले अहम सबूत

पुलिस ने चार आरोपी स्नेह उर्फ पिंटू सोलंकी, चिराग कड़िया, गोपाल प्रजापति और मुकेश दहिया को गिरफ्तार किया हैं. जांच में 53 बैंक चेकबुक, 42 डेबिट कार्ड, 29 सिम कार्ड, 15 क्यूआर कोड, 5 स्टांप और 3 पीओएस मशीन बरामद हुईं.

हवाला और आंगड़िया के जरिए दुबई भेजे जाते थे रुपये

गैंग नकली कंपनियों के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर, उसमें ठगी के पैसे डालता और फिर हवाला व आंगड़िया के जरिए पैसे दुबई भेजता. कॉल सेंटर से शेयर बाजार और गोल्ड में निवेश का झांसा देकर लोगों को फंसाया जाता था. डीसीपी शिवम वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर आईटी एक्ट और साइबर फ्रॉड की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement