Advertisement

अहमदाबाद: 25.68 लाख की ड्रग्स के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, एसओजी की बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद एसओजी ने नारनपुरा इलाके में छापा मारकर 256.860 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. ड्रग्स की कीमत 25.68 लाख रुपये आंकी गई है. पिछले 6 महीनों में एसओजी ने 100 केस दर्ज कर 232 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5.43 करोड़ रुपये का नशीला माल जब्त किया गया है.

ड्रग्स के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार ड्रग्स के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

अहमदाबाद में नारनपुरा इलाके की अलिफंटा सोसायटी में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 256.860 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त ड्रग्स की कीमत 25.68 लाख रुपये है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के मोहम्मद खान पठान और अहमदाबाद के मुस्तकिम शेख उर्फ भूरो, ध्रुव पटेल, मोहम्मद एजाज शेख, अबरारखान पठान और जिग्नेश उर्फ रमेश पंड्या शामिल हैं. एसओजी को सूचना मिली थी कि अलिफंटा सोसायटी में ड्रग्स की हेराफेरी हो रही है. इस पर छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

25.68 लाख रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद 

जांच में खुलासा हुआ कि मुस्तकिम शेख मध्य प्रदेश में रहने वाले मोहम्मद खान पठान से ड्रग्स लेकर अहमदाबाद में बेचता था. मोहम्मद खान ने मुस्तकिम को राजस्थान बुलाकर समीर नामक फरार आरोपी से ड्रग्स दिलवाया था. इसके बाद मुस्तकिम अहमदाबाद आकर ध्रुव, एजाज, अबरार और जिग्नेश की मदद से ड्रग्स बेचता था.

पुलिस ने ड्रग्स के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा 

पुलिस के अनुसार, जिग्नेश अपने घर में अकेला रहता था और नशे का आदी था. वह ड्रग्स पार्टी के लिए अपना घर किराए पर देता था. एसओजी ने बताया कि पिछले 6 महीनों में अहमदाबाद में ड्रग्स के 100 केस दर्ज कर 5.43 करोड़ रुपये का नशीला माल जब्त किया गया है.

बता दें, इससे पहले गुजरात में नेवी, एनसीबी, गुजरात पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी थी. जिसमें 700 किलो मेथामफेटामाइन के साथ 8 ईरानी नागरिकों को एक नाव ने गिरफ्तार किया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement