Advertisement

अहमदाबाद में लड़की से छेड़छाड़ पर बवाल, 15 वाहन फूंके, 3 जख्मी

अहमदाबाद के आंबावाडी इलाक़े में देर रात दो समुदायों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान जमकर उत्पात मचा. इसमें 15 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी गई.

अहमदाबाद में बवाल के बाद वाहनों में आग लगा दी गई अहमदाबाद में बवाल के बाद वाहनों में आग लगा दी गई
गोपी घांघर/राहुल विश्वकर्मा
  • अहमदाबाद,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:23 AM IST

लड़की से छेड़खानी के मामले में अहमदाबाद के आंबावाडी इलाक़े में देर रात दो समुदायों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान जमकर उत्पात मचा. इसमें 15 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी गई. भिड़ंत में तीन लोग जख्मी हुए हैं.

अहमदाबाद के आंबावाडी इलाके भुदपुरा में सोमवार देर शाम दो समुदाय आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई. मामला और बढ़ा तो आसपास मौजूद 15 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंचती, हिंसा फैल चुकी थी. दोनों पक्षों को काबू करने के लिए पुलिस ने 10 आंसू गैस के गोले दागे. इसमें तीन लोग घायल हो गए.

Advertisement

दरअसल बताया जा रहा हे कि इस इलाके के एक हॉस्टल में एक समुदाय के लड़के रहते थे. दूसरे समुदाय के एक लड़के ने वहां की एक लड़की से छेड़खानी कर दी. इसी बात पर बवाल मच गया. एक पक्ष के लड़कों ने दूसरे पक्ष के लड़कों के हॉस्टल पर हल्ला बोल दिया. दोनों पक्षों के लड़कों में जमकर भिड़ंत हुई. बाद में लड़कों ने वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान 15 वाहन जल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लड़कों पर काबू पाया. लड़कों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए. फ़िलहाल यहां बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement