Advertisement

गुजरातः एक दिन के लिए अहमदाबाद की कलेक्टर बनी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित फ्लोरा

अहमदाबाद की रहने वाली फ्लोरा अपूर्व असोडिया सातवीं क्लास की छात्रा है. फ्लोरा बताती हैं कि बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है.

एक दिन के लिए कलक्टर बनीं फ्लोरा अपूर्व असोडिया एक दिन के लिए कलक्टर बनीं फ्लोरा अपूर्व असोडिया
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • सातवीं की छात्रा है 11 साल की फ्लोरा
  • कहा- एक दिन जरूर बनूंगी कलक्टर

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 11 साल की फ्लोरा अपूर्व असोडिया नाम की बच्ची एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी. एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी फ्लोरा अपूर्व असोडिया ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है. अहमदाबाद की रहने वाली फ्लोरा एक दिन के लिए कलक्टर बनना चाहती थी. उसकी ये चाहत 18 सितंबर को पूरी हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की रहने वाली फ्लोरा अपूर्व असोडिया सातवीं क्लास की छात्रा है. फ्लोरा बताती हैं कि बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है. फ्लोरा ने बताया कि खराब स्वास्थ्य के कारण मेरे मन में ये खयाल आया कि क्या मैं कलेक्टर बन भी पाऊंगी?

फ्लोरा अपूर्व असोडिया ने आगे कहा कि मेरे मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे कि इसी बीच मेरे पिताजी को मेक अ विस फाउंडेशन के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि मेरे सपने को साकार करने के लिए पिताजी ने संगठन से संपर्क किया. संगठन के प्रयास से बात कलक्टर साहब तक पहुंची और मेरी तबीयत को देखते हुए उन्होंने भी इसमें काफी रुचि दिखाई.

Advertisement

फ्लोरा ने कहा कि कलेक्टर साहब ने इस दिशा में तेजी से निर्णय लिए और मेरे घर भी आकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सभी के सहयोग से आज मेरी मनोकामना पूरी हो गई. ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित फ्लोरा अपूर्व असोडिया ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इस बीमारी से लड़ूंगी और जीतूंगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एक दिन कलक्टर जरूर बनूंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement