Advertisement

गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, एक हजार करोड़ रुपये की आएगी लागत

विश्व उमिया फाउंडेशन की ओर से अहमदाबाद के वैष्णोदेवी-जासपुर के पास पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का 431 फीट ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा जो दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा.

पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का बनेगा मंदिर पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का बनेगा मंदिर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

  • गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर
  • 100 बीघा जमीन पर मंदिर, शिलान्यास आज

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा देने वाले गुजरात में अब दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर भी बनने जा रहा है और आज शुक्रवार को मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.

विश्व उमिया फाउंडेशन की ओर से अहमदाबाद के वैष्णोदेवी-जासपुर के पास पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का 431 फीट (131 मीटर) ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा, जिसका आज शिलान्यास किया जाएगा. मंदिर के शिलान्यास को लेकर अहमदाबाद में पाटीदार समाज की ओर से बाइक और कार लेकर 'उमिया यात्रा' निकाली गई. जिसमें मां उमिया के भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने पेश किया बजट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए 387 करोड़

इस यात्रा में 52 गज की ध्वजा भी लाई गई थी और यह यात्रा शहर के अलग-अलग इलाकों से निकाली गई. 37 किलोमीटर का रूट तय कर यह चात्रा आखिर में जासपुर पहुंची. जहां पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

प्रस्तावित मंदिर

जानकारी के मुताबिक यह मंदिर 100 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा. 431 फीट की ऊंचाई में बनाए जाने वाले इस मंदिर को बनाने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. मंदिर के शिलान्यास में तकरीबन दुनियाभर से मां उमिया के 2 लाख भक्त मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: नमस्ते ट्रंप का चुनावी कनेक्शन, अहमदाबाद से साधेंगे अमेरिका के 3 लाख गुजराती वोटर

डिजाइन तैयार

मंदिर की डिजाइन को जर्मन और भारतीय आर्किटेक्ट ने मिलकर तैयार किया है. मंदिर के अंदर के हिस्से के व्यूइंग गैलरी से पूरे अहमदाबाद शहर का नजारा देखा जा सकेगा. यह व्यूइंग गैलरी तकरीबन 82 मीटर ऊंची होगी.

Advertisement

मंदिर का गर्भगृह भारतीय संस्कृति के हिसाब से तैयार किया जाएगा और मंदिर के गर्भगृह में मां उमिया की मूर्ति 52 मीटर ऊंचाई पर प्रस्थापित की जाएगी. साथ ही मंदिर में शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement