Advertisement

Hit and Run Case: अहमदाबाद में नाबालिग मर्सिडीज ड्राइवर का पिता गिरफ्तार, सिक्योरिटी गार्ड की हुई थी मौत

अहमदाबाद के बोपल में 14 सितंबर की रात हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता मिलाप शाह को गिरफ्तार किया है. 17 वर्षीय मर्सीडिज कार चालक ने रात के समय सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी थी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय गोविंद सिंघ के तौर पर हुई थी. 

हिट एंड रन मामले में नाबालिग का पिता गिरफ्तार हिट एंड रन मामले में नाबालिग का पिता गिरफ्तार
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

अहमदाबाद के बोपल में 14 सितंबर की रात हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता मिलाप शाह को गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने तेज रफ्तार मर्सिडीज से एक सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार कर फरार हो गया था. इस एक्सीडेंट में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए नाबालिग का पिता मिलाप शाह फैक्ट्री में जा छुपा था.

Advertisement

बता दें, 17 वर्षीय मर्सीडिज कार चालक ने साउथ बोपल में सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी थी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय गोविंद सिंघ के तौर पर हुई थी. इस घटना में गोविंद सिंघ को माथे और पैरों में गंभीर चोट आई थीं. घायल अवस्था में उन्हें सोला सिविल अस्पताल में ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

हिट एंड रन मामले में नाबालिग का पिता गिरफ्तार 

पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग को गिरफ्तार कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया था. एग्जाम की वजह से 17 वर्षीय नाबालिग कोर्ट ने 24 सितंबर तक जमानत दी है. इसके अलावा कोर्ट ने नाबालिग को कार देने के लिए उसके पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है.

एसपी मेघा तेवार ने कहा कि 14 सितंबर को नाबालिग ने मर्सिडीज कार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारी थी, जिसमें गार्ड की मौत हुई है. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने कबूल किया था कि उसने अपने पिता मिलाप शाह की अनुमति से कार ली थी. नाबालिग के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 181 और उसके पिता मिलाप शाह के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 199 लगाई गई है. 

Advertisement

तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर से हुई थी सिक्योरिटी गार्ड की मौत

इसके अलावा एसपी मेघा तवर ने बताया कि मिलाप गिरफ्तारी से बचने के लिए फैक्ट्री में जा छुपा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 17 वर्षीय पुत्र अपने दोस्त की जन्मदिवस पार्टी में पिता से कार की अनुमति से मर्सीडिज कार लेकर गया था. घर  लौटते समय उसने सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मार दी थी और फरार हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement