Advertisement

अहमदाबाद में HMPV वायरस का एक और केस, 10 दिन में पांचवां मामला, गुजरात में अब तक 6 मरीज मिले

अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भविन सोलंकी ने बताया कि 4 साल के एक बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्चा अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र का निवासी है और उसे 13 जनवरी को खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत के साथ ज़ायडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अहमदाबाद में एक 4 साल का बच्चा HMP वायरस से संक्रमित मिला है (सांकेतिक तस्वीर) अहमदाबाद में एक 4 साल का बच्चा HMP वायरस से संक्रमित मिला है (सांकेतिक तस्वीर)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती 4 साल के बच्चे में मानव मेटाप्नीमोवायरस (HMPV) संक्रमण की पुष्टि हुई है. पिछले 10 दिनों में यह अहमदाबाद में HMPV का पांचवां केस है. जबकि गुजरात में अब तक कुल 6 मामले सामने आए हैं.

अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भविन सोलंकी ने बताया कि 4 साल के एक बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है. बच्चा अहमदाबाद के कृष्णनगर क्षेत्र का निवासी है और उसे 13 जनवरी को खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत के साथ ज़ायडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि उसी दिन अस्पताल में किए गए परीक्षण में बच्चे में HMPV संक्रमण पाया गया.

Advertisement

राज्य में अब तक एचएमपीवी के कुल 6 मामले सामने आए हैं, जिनमें अहमदाबाद से चार, साबरकांठा जिले से एक और कच्छ जिले से एक केस शामिल है. इस सीजन में अहमदाबाद में HMPV का पहला मामला 6 जनवरी को सामने आया था. ये बीमारी चीन में प्रकोप के बाद चर्चा में आई.

बता दें कि भारत में धीरे-धीरे HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. चीन से शुरू हुए इस वायरस की जद में अब आसपास के कई देश भी आ गए हैं. 

पहली बार 2001 में हुई थी इस वायरस की पहचान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है. वहीं विशेषज्ञों ने कहा कि एचएमपीवी के लिए शायद ही कभी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है. इसलिए यह ज्यादा चिंताजनक नहीं है.

Advertisement

सामान्य जुकाम और फ्लू जैसे होते हैं लक्षण

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है जो सामान्य सर्दी या फ्लू में होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण आम बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement