Advertisement

सड़क हादसा देखने जुटे लोगों को जगुआर ने रौंदा, 9 की मौत, अहमदाबाद में बड़ा एक्सीडेंट

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पहले एक थार और डम्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ, उसे देखने के लिए लोग जुटे हुए थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हो गई है.

गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पहले एक थार और डम्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ, उसे देखने के लिए लोग जुटे हुए थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 9 की मौत हो गई है. 

मृतकों में बोटाद और सरेंद्रनगर के युवक भी शामिल हैं. बताया गया है कि जगुआर कार की स्पीड करीब 160 किमी प्रति घंटे थी. ये भीषण हादसा शहर के एसजी हाईवे पर देर रात हुआ है, जिसमें एक साथ 9 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड का जवान शामिल है. राजपथ क्लब की ओर से आ रही जगुआर कार ने खड़े लोगों को टक्कर मारी है, जिससे पुल पर खड़े लोग 25 से 30 फीट दूर जा गिरे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मरने वालों की पहचान की जा रही है. कार एक्सीडेंट के बाद घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. जगुआर कार के संबंध में जानकारी की जा रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement