Advertisement

Gujarat: अहमदाबाद में शुरू हुआ 'कूल बस स्टॉप', तापमान 6-7 डिग्री तक होगा कम

अहमदाबाद नगर निगम ने महिला हाउसिंग ट्रस्ट के साथ मिलकर 'कूल बस स्टॉप' सेवा शुरू की है. इससे बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान 6-7 डिग्री तक कम होगा. यह इको-फ्रेंडली सिस्टम होगा, जिसमें पानी स्प्रे और हवा शुद्ध करने की सुविधा होगी.

अहमदाबाद में कूल बस स्टॉप सेव शुरू अहमदाबाद में कूल बस स्टॉप सेव शुरू
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

गर्मी से जूझ रहे अहमदाबाद के लोगों को राहत देने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने महिला हाउसिंग ट्रस्ट के साथ मिलकर 'कूल बस स्टॉप' सेवा की शुरुआत की है. इसका मकसद बस स्टॉप पर इंतजार करने वाले यात्रियों को तेज धूप और गर्मी से राहत देना है. अहमदाबाद में हीट एक्शन प्लान के तहत लाल दरवाजा टर्मिनल के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर पहला कूल बस स्टॉप लगाया गया है. जो तापमान को 6-7 डिग्री तक कम करने में मदद करेगा.

Advertisement

कैसे काम करेगा कूल बस स्टॉप?

यह इको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट है, जिसमें AC से कम बिजली की खपत होगी.
स्प्रिंकलर सिस्टम की मदद से पानी स्प्रे होगा, जिससे ठंडक बनी रहेगी.
यह सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और प्रतिदिन 3000 लीटर पानी का इस्तेमाल होगा.
यह सिस्टम धूल को भी नियंत्रित करेगा और हवा को स्वच्छ बनाएगा.

यात्रियों को मिलेगा फायदा

लाल दरवाजा टर्मिनल पर हर दिन 3 हजार से ज्यादा लोग बसों का इस्तेमाल करते हैं. अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन के अनुसार, आने वाले समय में अन्य बस स्टॉप पर भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.

बता दें, गुजरात में मार्च के मध्य में ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. कच्छ, मोरबी, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, पोरबंदर और सूरत में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अहमदाबाद समेत कई जिलों में तापमान 40 से 43 डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले 10 वर्षों में पहली बार 25 मार्च से पहले ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement