Advertisement

चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, जहां हो गई मौत

अहमदाबाद में एक युवक को चोरी के संदेह में तीन लोगों ने बेरहमी से पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी तीनों व्यक्तियों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक इंद्रवदन, जिसे चोरी के शक में पीटा गया. (File) मृतक इंद्रवदन, जिसे चोरी के शक में पीटा गया. (File)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में एक युवक को चोर समझकर तीन लोगों ने बेहरमी से पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ देर बाद युवक की हालत गंभीर हो गई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने युवक को पीटने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज उन्हें अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बोपल पुलिस का कहना है कि घुमा गांव में रहने वाले इंद्रवदन परमार विभूषा बंगलो के पास से गुजर रहा था. उसी दौरान केतन पटेल, सुभाष पटेल और कंदर्प पटेल ने उसे पकड़कर जमकर पीटा था. तीनों को संदेह था कि इंद्रवदन परमार ने लोहे की पाइप और सरिया चोरी की है.

इंद्रवदन को चोर समझकर पीटने वाले तीनों लोग बोपल पुलिस स्टेशन ले गए थे. लेकिन इंद्रवदन की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सानंद के सीएचसी सेंटर ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों में इंद्रवदन को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तुरंत एसडीएम की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करवाई और शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक इंद्रवदन को चोर समझकर पीटने वाले केतन, सुभाष और कंदर्प को अरेस्ट कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: दामाद जी अब अपने घर जाओ... ससुराल में इतना सुनते ही भड़का युवक, ससुर को लात-घूंसों से पीटकर उतारा मौत के घाट

Advertisement

पुलिस की जांच में पता चला है कि केतन पटेल फैब्रिकेशन का व्यवसाय करता है. केतन की दुकान में से दो -तीन बार लोहे की पाइप और सरिया चोरी हो चुका है. केतन को चोरी के मामले में इंद्रवदन पर आशंका थी. शुक्रवार को केतन अपने दो दोस्त सुभाष और कंदर्प के साथ इंद्रवदन का इंतजार कर रहा था. इंद्रवदन जैसे ही केतन की दुकान के पास पहुंचा, वैसे ही तीनों ने मिलकर इंद्रवदन को पीटकर घायल कर दिया और बोपल पुलिस को सौंप दिया था.

पुलिस का कहना है कि मृतक इंद्रवदन छह महीने पहले डिलीवरी बॉय का काम करता था. इसके बाद से उसके पास कोई काम नहीं था. इंद्रवदन की मौत को लेकर उसे पीटने वाले केतन, सुभाष और कंदर्प के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी का मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement