Advertisement

पिता की मौत का बदला लेने के लिए भतीजे ने ही कराई थी चाचा की हत्या, अहमदाबाद व्यापारी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा

गुजरात के अहमदाबाद जिले में तीन पहले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने भतीजे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में तीन दिन पहले नेहरू नगर इलाके में सब्जी के एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था, अब इस मामले में पुलिस ने व्यापारी के भतीजे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

25 लाख की दी थी सुपारी

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का कहना है कि व्यापारी के भतीजे अशोक मोदी ने अपने चाचा की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी दी थी. अशोक से अनुराजपूत नाम के एक व्यक्ति ने सुपारी ली थी. घटना के दिन अनुराजपूत, कुलदीप और अंकित एक बाइक पर बैठकर व्यापारी की दुकान के पास से गुजरे और फायरिंग की. फायरिंग में एक गोली व्यापारी बादामजी मोदी के कान के नीचे लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घर नहीं लौटे पिता तो अमेरिका में बैठे बच्चों ने आईफोन से ट्रैक की अहमदाबाद की लोकेशन, और फिर...

इस हमले से एक महीने पहले बादामजी मोदी पर चाकू से भी हमला किया गया था. ये हमला भी अशोक के कहने पर हुआ था. अशोक को शक था कि उसके पिता की हत्या बादामजी ने करवाई थी. जिसकी वज़ह से उसने अपने चाचा को मारने के लिए सुपारी दी थी. हत्या करने के बाद अशोक के अलावा तीनों आरोपी भाग गए थे और अशोक यहां पर रह कर पुलिस को जांच में सहयोग का दिखावा कर रहा था.

शूटर्स की गिरफ्तारी से खुला राज

अहमदाबाद कमिश्नर ने कहा कि आरोपी अहमदाबाद से मध्य प्रदेश भाग गए थे. सीसीटीवी और इंटेलिजेंस नेटवर्क की सहायता से कुलदीप, अनु राजपूत और अंकित को रतलाम से पकड़ लिया गया है. वहीं, शूटर्स के पकड़े जाने के बाद अशोक ने भी कुबूल कर लिया कि उसी ने चाचा को मारने की सुपारी दी थी. सुपारी की कुल रकम में से शूटरों अभी 75 हजार रुपये का ही भुगतान किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement