Advertisement

स्कूल की छत पर लगा मोबाइल टावर हटाने का आदेश, रेडिएशन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा

अहमदाबाद में शिवम विद्यालय पर लगे मोबाइल टावर को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से नगर निगम को निरीक्षण करने के लिए आदेश दिए गए थे. अहमदाबाद में गोमतीपुर के स्टेशन ऑफिसर की टीम ने स्कूल पर लगे मोबाइल टावर की जांच के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि स्कूल की तरफ से मोबाइल टावर को लेकर फायर विभाग से कोई परमिशन नहीं ली गई है.

शिवम स्कूल शिवम स्कूल
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

अहमदाबाद के अमराईवाड़ी में स्थित शिवम विद्यालय की छत पर लगे मोबाइल टावर को हटाने का आदेश अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया है. बच्चों की सेहत, सुरक्षा और शिक्षा को ध्यान में रखकर मोबाइल टावर हटाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को में जारी शैक्षणिक सत्र की एग्जाम खत्म होने यानी अप्रेल तक का वक्त दिया है. आदेश का पालन नहीं होने पर स्कूल में चल रहे सभी क्लास को अगले शैक्षणिक सत्र से बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी को स्थानीय स्तर से शिकायत मिली थी कि अमराईवाड़ी स्थित शिवम विद्यालय की छत पर मोबाइल टावर लगाया गया है, इस मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. जांच के दौरान पता चला था कि मोबाइल टावर स्कूल की छत पर लगाने के लिए स्कूल की तरफ से कोई परमिशन नहीं ली गई थी. जिसको ध्यान में रखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को मोबाइल टावर हटाने के आदेश जारी किया था.

बिना परमिशन के लगा है टावर

शिवम विद्यालय पर लगे मोबाइल टावर को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अहमदाबाद नगर निगम को निरीक्षण करने के लिए आदेश दिए गए थे. अहमदाबाद में गोमतीपुर के स्टेशन ऑफिसर की टीम ने स्कूल पर लगे मोबाइल टावर की जांच के बाद अहमदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि स्कूल की तरफ से मोबाइल टावर को लेकर फायर विभाग से कोई परमिशन नहीं ली गई है. फायर के नियमों के मुताबिक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी इस मोबाइल टावर का इस्तेमाल करने वाले की बनती है. मोबाइल टावर की वजह से स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर टावर से निकलने वाले रेडिएशन की असर हो सकती है, इसके अलावा आग लगने की भी स्पष्ट संभावना है.

Advertisement

रेडिएशन से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड द्वारा स्कूल में निरीक्षण करने के बाद सौंपे गई रिपोर्ट पर अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिवम विद्यालय की छत पर लगे मोबाइल टावर के रेडिएशन से बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर की चिंता व्यक्त हमे एप्लीकेशन मिली थी. जिसके बाद तुरंत ही बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्कूल की छत से मोबाइल टावर हटा लेने के लिए स्कूल को आदेश किए थे. स्कूल ने मोबाइल टावर लगाने के लिए कभी परमिशन शिक्षा विभाग से या फायर विभाग से नहीं ली है.

एग्जाम खत्म होने तक का समय दिया

अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य ध्यान में रखकर स्कूल की छत से मोबाइल टावर हटाने के लिए हमने स्कूल को इस शैक्षणिक सत्र की एग्जाम खत्म होने तक का वक्त दिया है. अगर एग्जाम खत्म होने तक स्कूल द्वारा मोबाइल टावर नहीं हटाया जाता तो अगले शैक्षणिक सत्र से हम स्कूल के सभी क्लास बंद करके स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उन्हें आसपास की स्कूल में शिफ्ट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement