Advertisement

अहमदाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के वाहनों पर जाली लगाने के आदेश, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी सुरक्षा

शहर के मुस्लिम इलाके में रेली और बंद के बाद शहर में तनाव जैसा हो गया तो वहीं एक जुलाई को शहर में भगवान जगन्नाथ की 13 किमी लम्बी रथयात्रा भी निकल रही है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सरकार कोई चूक बरतना नहीं चाहती है.  

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • अहमदाबाद पुलिस के वाहनों पर जाली लगाने का आदेश
  • एक जुलाई को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा

अहमदाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के वाहनों पर जाली लगाने के आदेश दिए गए हैं. ताकि उपद्रव के हालात में पुलिस और फायरब्रिगेड को नुकसान ना पहुंचे. शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर आज अहमदाबाद के कई मुस्लिम इलाकों में विरोध प्रदर्शन के साथ बंद रखा गया. अहमदाबाद शहर के कालूपुर, दरियापुर, शाहपुर, जमालपुर, तीन दरवाजा जैसे इलाकों में आज जुमे की नमाज़ के बाद दुकानें बंद रखी गईं. इलाके के मुस्लिमों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के लिए बेनर लेकर रेली भी निकाली, जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों को भी शामिल किया गया. 

Advertisement

शहर के मुस्लिम इलाके में रेली और बंद के बाद शहर में तनाव जैसा हो गया तो वहीं एक जुलाई को शहर में भगवान जगन्नाथ की 13 किमी लम्बी रथयात्रा भी निकल रही है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सरकार कोई चूक बरतना नहीं चाहती है.  

दंगे या उपद्रव जैसे हालात से निपटने के लिए अहमदाबाद पुलिस और अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम को अपनी गाड़ियों के कांच के आगे लोहे की जाली लगाने के आदेश दिए. ताकि अगर दंगा और पथराव होता है तो पुलिस की गाडियों को कम से कम नुकसान हो. पुलिस ने जो संवेदनशील इलाके हैं वहां पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. 

बता दें कि आज पैगंबर विवाद मामले में दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. जो बाद में लखनऊ, सहारनपुर, हावड़ा, कोलकाता और मुंबई समेत कई शहरों में हुआ. इनमें से कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसा भी की. पुलिस पर पथराव किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की. फिलहाल सभी जगहों पर शांति हो गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement