Advertisement

अहमदाबाद के पिराना में तीर्थधाम-दरगाह को लेकर झड़प, पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल 

अहमदाबाद ग्राम्य एसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पथराव करने वाले 30 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ एसआरपी, असलाली पुलिस समेत अहमदाबाद ग्राम्य की पुलिस फोर्स मौके पर लगा दी गई है.

पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

अहमदाबाद के पिराना में स्थित निष्कलंकी नारायण तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ में स्थित दरगाह की विवादित जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच पथराव हुआ है. इस विवादित जगह पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय अपना-अपना दावा करते रहे हैं. दोनों समुदाय के बीच हुए पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पिराना में तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ स्थित दरगाह की जगह में छेड़छाड़ किए जाने के बाद विवाद हुआ. इससे पहले भी इस जगह पर दावे को लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद चलता रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- गुजरात: मतदान पूर्ण होने के बाद भी नहीं थमा क्षत्रिय आंदोलन का विवाद, परषोत्तम रूपाला ने फिर मांगी माफी

भारी पुलिसबल किया गया तैनात 

मगर, लेकिन इस बार हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच माहौल बिगड़ गया और मामला पथराव तक जा पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मगर, मामला शांत होने से पहले तीन पुलिसकर्मी पथराव की चपेट में आने से घायल हो गए. 

अहमदाबाद ग्राम्य एसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पथराव करने वाले 30 लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ एसआरपी, असलाली पुलिस समेत अहमदाबाद ग्राम्य की पुलिस फोर्स मौके पर लगा दी गई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में शांति व्यवस्था कायम कर दी है. 

Advertisement

हाई कोर्ट ने खारिज की थी पीआईएल 

बताते चलें कि गुजरात हाई कोर्ट ने इससे पहले एक पंजीकृत वक्फ निकाय और ट्रस्ट सुन्नी अवामी फोरम द्वारा दायर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था. इसमें 600 साल पुराने पीर इमाम शाह बावा दरगाह और उसके आसपास के कथित धर्मांतरण के संबंध में अदालत के दखल की मांग की गई थी. उनका दावा था कि अहमदाबाद शहर के पास पिराना गांव में मुस्लिम धार्मिक स्थलों को हिंदू धार्मिक स्थलों में बदल दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement