Advertisement

Reel बनाने के चक्कर में नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, कार में सवार तीन युवकों की तलाश जारी

अहमदाबाद में रील बनाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियों कार के नहर में गिरने की घटना सामने आई है. इस दौरान कार में तीन युवक सवार थे जो नहर में बह गए. फिलहाल तीनों की तलाश की जा रही है.

Reel बनाने के चक्कर में नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, कार में सवार तीन युवकों की तलाश जारी Reel बनाने के चक्कर में नहर में जा गिरी स्कॉर्पियो, कार में सवार तीन युवकों की तलाश जारी
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद के सरखेज स्थित फतेहवाड़ी नहर में एक स्कॉर्पियो कार जा गिरी. कार जब कैनाल में गिरी तब उसके अंदर तीन युवक मौजूद थे.  कैनाल में डूबे तीनों युवकों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि, रील बनाने के चक्कर में स्कॉर्पियो कार बेकाबू हुई और नहर में जा गिरी.

स्कॉर्पियो जैसे ही कैनाल में गिरी उसके तुरंत बाद वहां मौजूद दूसरे दोस्तों ने रस्सी डालकर तीनों युवकों को बचाने की कोशिश की वे लेकिन असफल रहे. जिसके बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हुए. नहर में स्कॉर्पियो कार गिरने और तीन युवकों के डूबने की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.सरखेज स्थित फतेहवाडी कैनाल पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी को बाहर निकालकर गाड़ी में मौजूद तीनों युवकों की तलाश शुरू की गई है.

Advertisement

अहमदाबाद के एच डीविजन ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शाम 4:30 बजे के आसपास जीजे 01 डब्लूयु 3214 नंबर की स्कोर्पियो कार 4 घंटे के लिए 3500 रुपए चुकाकर रील बनाने के लिए हृदय, ध्रुव और ऋतायु ने किराए पर ली हुई थी. स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जब तीनों वासना बैरेज पहुंचे तब वहां पहले से ही उनके 4 दोस्त विराजसिंह, यक्ष, यश और क्रिश वहीं मौजूद थे.

पुलिस के मुताबिक, वासना बैरेज कैनल रोड से यक्ष ने स्कॉर्पियो गाड़ी चलाकर थोड़ी दूर जाने के बाद अपने दोस्त यश सोलंकी को चलाने के लिए दी थी. इस दौरान गाड़ी में क्रिश भी साथ में मौजूद था. स्कॉर्पियो रील बनाने के लिए ली गई थी, तो रील बनाने का काम भी जारी था. सामने आए सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि, रोड पर बीच में स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है. उस वक्त गाड़ी में यक्ष, यश और क्रिश मौजूद थे. गाड़ी अचानक बेकाबू होती है और आगे की तरफ नहर में जा गिरती है. इसके बाद वहीं मौजूद तीनों युवकों के दोस्त विराजसिंह राठौड़ ने रस्सी की मदद से अपने दोस्तों को बचाने की कोशिश की लेकिन तीनों में से एक भी दोस्त रस्सी पकड़ नहीं पाए और पानी के तेज बहाव में बह गए.

Advertisement

फिलहाल कैनाल में गिरी हुई स्कॉर्पिओ कार को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा बाहर निकाला गया है और स्कॉर्पियो जब कैनाल में गिरी उस समय उसमें मौजूद यक्ष, यश और क्रिश की तलाश की जा रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement