Advertisement

अहमदाबाद में 1 करोड़ के सोने की लूट का फरियादी ही निकला मास्टरमाइंड, ऐसे हुआ खुलासा

गुजरात में एक शख्स ने खुद के साथ लूटपाट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उसने खुद के साथ एक करोड़ का सोना लूट लिये जाने की बात कही. वह एक सोना व्यवसायी के यहां काम करता था और वहीं से सोना लेकर निकला था. बीच रास्ते में उससे सोने की लूट हो गई. जब मामले की छानबीन की गई तो पता चला, उसने दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ी और सारा सोना रख लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

अहमदाबाद में 1 करोड़ के सोने की लूट मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में लूट का शिकार ही असली मास्टर माइंड निकला. अहमदाबाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से  फर्जी लूट का भंडाफोड़ किया. दरअसल, सोने के व्यापारी के यहां काम करने वाले शख्स ने एक करोड़ का सोना हड़पने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची थी.

Advertisement

पिछले शनिवार को धर्म ठक्कर नाम के एक शख्स ने अहमदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल करके कहा था कि कुछ अंजान शख्स ने उसको मार के 1 करोड़ रुपये का सोना लूट लिया है. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने पूरी गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान जहां लूट की घटना हुई थी वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. 

सीसीटीवी फुटेज से ही पुलिस को शंका हुए की यह सही में लूट नहीं है. पुलिस इन्सपेक्टर एसए पटेल ने कहा कि सीसीटीवी में एक एक्टिवा चालक दिखा था जो संदिग्ध लग रहा था, उस एक्टिवा के नंबर से चालक को पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ की तब उसने सच उगल दिया.

ऐसे की थी लूट की प्लानिंग
आरोपी धर्म ठक्कर अहमदाबाद के जमालपुर स्थित सोने के व्यापारी के यहां पिछले एक साल से नौकरी कर रहा था. उसका एक मित्र केशव त्रिपाठी के पिता पुलिस में है और दूसरा मित्र हर्ष के साथ मिलकर धर् मने लूट का नाटक किया था. धर्म, केशव और हर्ष तीनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे. इसलिए उनकी दोस्ती थी.

Advertisement

तीन दोस्तों के साथ रची फर्जी लूट की साजिश
धर्म ने अपने दोस्तों को लूट के आंकड़े के बारे भी जानकारी नहीं दी थी. सिर्फ इतना कहा था कि आप दोनों को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे. कॉलेज में पढ़ने वाले दोनों दोस्त तैयार हो गए और लूट का नाटक किया गया. प्लान के मुताबिक धर्म जहां काम करता था, वहां से एक किलो सोना लेके निकला था और रास्ते में उसने अपने दोनों दोस्तों को सोना दे दिया था. उसका राज सीसीटीवी के निकला और धर्म की लूट की कहानी का भंडाफोड़ हो गया. धर्म ने पुलिस को बताया कि उसे पैसै की सख्त जरुरत थी जिसकी वजह से यह प्लान बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement