Advertisement

सूरत एयरपोर्ट पर रनवे पर खड़े डंपर से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री

एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही फ्लाइट सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रनवे पर पैरेलल टैक्सी के लिए ट्रैक बनाने के काम में खड़ी डंपर से टकरा गई. इससे विंग क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें सवार सभी 160 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है.

सूरत एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा सूरत एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
संजय सिंह राठौर
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

सूरत एयरपोर्ट को हाल ही में कैबिनेट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद यहां हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार (13 मार्च) की रात 10 बजकर 30 मिनट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शारजाह से आई फ्लाइट जब सूरत एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो वहां खड़े एक डंपर से टकरा गई. जिससे प्लेन के विंग्स को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि इसमें किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

दरअसल, शारजाह से उड़ान भरी फ्लाइट (AXB172 VT- ATJ) बुधवार रात 10.30 बजे सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की. वहीं फ्लाइट रनवे पर उतरने के बाद टैक्सी ट्रैक की तरफ जा रही थी. तभी रास्ते में गलत जगह पर खड़े डंपर से टकरा गई. इससे प्लेन के विंग्स क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान फ्लाइट में करीब 160 यात्री सवार थे. उन्हें हादसे के वक्त थोड़ा झटका महसूस हुआ था. लेकिन जब फ्लाइट से बाहर निकले पर उन्हें इसके पीछे की वजह पता चली.

डंपर की गलत पार्किंग से हुई घटना: एयरपोर्ट के डायरेक्टर

इस मामले पर सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुरेश भालसे ने बताया कि 13 मार्च की रात के समय 10 बजकर 30 मिनट पर ये घटना घटी थी. वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं.  

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि सूरत एयरपोर्ट पर पैरेलल टैक्सी के लिए ट्रैक बनाने का काम 2019 में शुरू हुआ था. लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है.  जब यह घटना हुई उस समय पैरेरल टैक्सी के लिए ट्रैक बनाने का काम चल रहा था. इस वजह से वहां डंपर खड़ा था. लेकिन उसकी पार्किंग गलत जगह थी. इस वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे पर जाते समय टकरा गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement