Advertisement

भाईचारा बढ़ाने के लिए अल्पेश का सद्भावना उपवास- बोले- कभी नहीं फैलाई नफरत

अल्पेश ठाकोर पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा है, उन्होंने सद्भावना उपवास के जरिए खुद को इस मामले में निर्दोष साबित करने की कोशिश की है. 

अल्पेश ठाकोर ने किया सद्भावना उपवास (फोटो-गोपी घांघर aajtak) अल्पेश ठाकोर ने किया सद्भावना उपवास (फोटो-गोपी घांघर aajtak)
सना जैदी/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

गुजरात में हिंदी भाषियों के खिलाफ हिंसा को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे ठाकोर सेना के सुप्रीमो और राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने लोगों के बीच शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक दिन का उपवास रखा.

इसकी शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से बापू को प्रणाम करके की. गांधी आश्रम में समर्थकों के साथ पहुंचे अल्पेश ठाकोर ने कहा कि गुजरात में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि प्रवासियों के खिलाफ कुछ लोगों ने कुछ कहा होगा, लेकिन असली दोषी वह हैं जिन्होंने पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण किया. साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची से रेप की घटना और इस अपराध के लिए बिहार के एक मजदूर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से गुजरात के छह जिलों में हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं.

हमलों के बाद 60 हजार से अधिक प्रवासियों को गुजरात से पलायन करना पड़ा, जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के हैं. अपने आवास के पास सद्भावना उपवास पर लोगों को संबोधित करते हुए ठाकोर ने कहा कि नफरत फैलाने में वह कभी भी संलिप्त नहीं रहे.

कांग्रेस विधायक ने कहा, नफरत फैलाने में मैं कभी संलिप्त नहीं रहा. मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं. अल्पेश ने कहा कि हम दिल के सच्चे हैं. यह संभव है कि किसी ने कुछ (प्रवासियों के खिलाफ) कहा हो लेकिन हम किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखते. अल्पेश ने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, हम सबको सुनिश्चित करना चाहिए कि गुजरात की छवि खराब ना हो. कोई भी प्रवासी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं. यह देश को तोड़ने की कोशिश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement