Advertisement

कांग्रेस के लिए मुसीबत बने अल्पेश ठाकोर, कहा- 15 विधायक छोड़ेंगे पार्टी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ चुके ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर अब गुजरात कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकते हैं. एक ओर अल्पेश ठाकोर द्वारा अपने दो साथी विधायक धवल सिंह जाला और भरतजी ठाकोर के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही है.

अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो) अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ चुके ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर अब गुजरात कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकते हैं. एक ओर अल्पेश ठाकोर द्वारा अपने दो साथी विधायक धवल सिंह जाला और भरतजी ठाकोर के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही है, तो वहीं अब अल्पेश ठाकोर की ओर से दिए गए बयान ने कांग्रेस की मुसीबत और बढ़ा दी है.

Advertisement

अल्पेश ने कहा कि कांग्रेस से जीतने वाले 15 विधायक पार्टी से परेशान हैं. बता दें कि कल ही अल्पेश ठाकोर गुजरात के डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल को मिल कर आए हैं, अल्पेश ठाकोर गुजरात कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. एक ओर जहां अल्पेश ठाकोर द्वारा जल्द ही बीजेपी जॉइन करने की बातें आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज अल्पेश ठाकोर ने कहा कि कांग्रेस के 15 जीतने वाले विधायक पार्टी से परेशान हैं, वो सभी तंग आकर कांग्रेस छोड़ रहे है. ठाकोर ने कहा कि आधे से ज्यादा विधायक परेशान हैं.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रंचड जीत के बाद सभी राजनैतिक दलों में उथल-पथल शुरू हो गई है, लेकिन अल्पेश ठाकोर ने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ना जॉइन करते हुए ठाकोर सेना के उम्मीदवार खड़े किए थे, जो कि कांग्रेस के सामने प्रचार कर रहे थे. अब ये बात सामने आ रही है कि अल्पेश कभी भी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे में अल्पेश का कहना है कि मेरे लोग गरीब और पिछड़े हैं. उनको सरकारी समर्थन की जरूरत है. ऐसे में मेरे समाज का फैसला ही अंतिम फैसला है. अल्पेश कुछ समय से नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि सूत्रों कि मानें तो केन्द्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अल्पेश अपने साथी कांग्रेसी विधायकों के साथ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement