Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच गुजरात में 35 IPS अफसरों के तबादले, सूरत-वडोदरा को मिले नए पुलिस कमिश्नर

आईपीएस अधिकारी प्रेम वीर सिंह को आईजी (सूरत रेंज) बनाया गया है. अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन 7) तरुण दुग्गल को मेहसाणा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश जाट, जो वर्तमान में आतंकवाद विरोधी दस्ते के एसपी हैं, अहमदाबाद ग्रामीण के नए एसपी होंगे.

गुजरात में 35 आईपीएस अफसरों के तबादले. (प्रतीकात्मक तस्वीर) गुजरात में 35 आईपीएस अफसरों के तबादले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के 35 अधिकारियों को प्रमोट और ट्रांसफर कर दिया. इस कवायद से सूरत और वडोदरा जैसे अहम शहरों को नए पुलिस कमिश्नर मिल गए. वडोदरा के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरशिमा कोमार ने उनकी जगह ली.

Advertisement

सरकारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल, केएल एन राव, जीएस मलिक और हसमुख पटेल को एडीजी से पुलिस महानिदेशक रैंक पर पदोन्नत किया गया, हालांकि वे अपनी वर्तमान नियुक्ति में बने रहेंगे. गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है. पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे चिराग कोराडिया को बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि जेआर मोथालिया, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, नए आईजी (अहमदाबाद रेंज) होंगे. 

आईपीएस अधिकारी प्रेम वीर सिंह को आईजी (सूरत रेंज) बनाया गया है. अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन 7) तरुण दुग्गल को मेहसाणा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश जाट, जो वर्तमान में आतंकवाद विरोधी दस्ते के एसपी हैं, अहमदाबाद ग्रामीण के नए एसपी होंगे.

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. लंबे समय से ये फेरबदल होना बाकी था. चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए गुजरात सरकार ने ये तबादले किए हैं. चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक तबादले करने को कहा था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने दो बार चुनाव आयोग से एक्सटेंशन मांगा था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement