Advertisement

गुजरात में अमित शाह का ऐलान, विजय रुपानी के नेतृत्व में फिर बनेगी सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गुजरात विधानसभा पहुंचे. शाह के पहुंचने पर विधायकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इस दौरान अमित शाह ने विधायकों को संबोधित किया.

अमित शाह और विजय रुपानी अमित शाह और विजय रुपानी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गुजरात विधानसभा पहुंचे. शाह के पहुंचने पर विधायकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इस दौरान अमित शाह ने विधायकों को संबोधित किया. शाह ने कहा कि गुजरात में एक बार विजय रुपानी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.

मोदी के विकास मॉडल को सराहा
अमित शाह ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी भी जिक्र किया. शाह ने कहा कि मोदी जी ने गुजरात के सीएम के रूप में विकास की गंगा बहाई. शाह ने बताया कि बीजेपी सरकार के दौरान गुजरात से गुंडागर्दी खत्म की गई.

Advertisement

अमित शाह ने गुजरात में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर टिप्पणी की. शाह ने कहा- कांग्रेस की सरकार में 200 से ज्यादा दिन कर्फ्यू रहता था. जबकि बीजेपी की सरकार आने के बाद युवाओं को कर्फ्यू का पता तक नहीं.

अमित शाह ने जातिवाद पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी 'सबका साथ सबका विकास' मॉडल पर काम कर रही है. जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा पहुंच रहा है.

वहीं अमित शाह के विधानसभा पहुंचने से पहले ही कांग्रेस ने हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने एमबी शाह कमीशन की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग की. हंगामा करने विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने लंच ब्रेक तक सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा विधानसभा में नेता विपक्ष शंकरसिंह वाघेला ने अमित शाह के भाषण को गरिमा के खिलाफ बताया. वाघेला ने कहा कि अमित शाह ने विधानसभा का एनकाउंटर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement