Advertisement

'चक्रवात से नहीं गई कोई जान, 20 जून तक बिजली होगी बहाल', गुजरात के भुज में बोले अमित शाह

कच्छ जिले के मुख्यालय भुज के दौरे के दौरान अमित शाह कहा कि 20 जून तक प्रभावित सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही फसलों, बागवानी और नावों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करेगी और राहत पैकेज की घोषणा करेगी.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (File Photo) केंद्रीय मंत्री अमित शाह (File Photo)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

गुजरात में आए भयंकर चक्रवात बिपरजॉय से मची तबाही के बाद स्थिति का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भुज पहुंचे. यहां उन्होंने जखाऊ का दौरा किया. जखाऊ में बिपरजॉय ने सबसे अधिक नुकसान किया है. इसके बाद उन्होंने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की. भुज में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह गुजरात सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है कि 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कच्छ तट पर आए चक्रवात बिपरजॉय से किसी की मौत नहीं हुई. 

Advertisement

कच्छ जिले के मुख्यालय भुज के दौरे के दौरान अमित शाह कहा कि 20 जून तक प्रभावित सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही फसलों, बागवानी और नावों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करेगी और राहत पैकेज की घोषणा करेगी. राज्य और केंद्र सरकारों ने चक्रवात का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए मिलकर काम किया. न केवल जनहानि को टाला गया, बल्कि घायल व्यक्तियों की संख्या सिर्फ 47 थी, जबकि केवल 234 मवेशियों की मौत हुई है.

गृह मंत्री ने कहा कि मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर गांव के पटवारी और जनता के सहयोग से हम कम से कम नुक़सान के साथ सफल रहे. प्रधानमंत्री ने एक रिव्यू वीडियो कांफ्रेंस की थी, जिसमें गुजरात सरकार के सभी अधिकारी रहे. सभी के जरिए तंत्र को अलर्ट रखने के लिए सूचना का आदान-प्रदान हुआ.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 140 किमी प्रति घंटे के साथ जब चक्रवात लैंड होता है और तीसरे दिन पता चलता है कि एक भी इंसान की जान नहीं गई है, तब काम का संतोष होता है. ये टीम वर्क का क्लासिक उदाहरण है. गुजरात सरकार, केन्द्र सरकार से लेकर सभी एजेंसियों के साथ मिलकर कैसे जानकारी के आधार पर काम हो सकता है, उसका उदाहरण दिया गया है.

अमित शाह ने कहा कि चक्रवात की गाइडलाइन का पालन करते हुए नुकसान को कम से कम किया है. 47 लोग घायल हुए हैं. एक भी ऐसे घायल नहीं हुआ है कि किसी को हमेशा के लिए विकलांगता आए. 234 पशुओं की मौत हुई है. इसके लिए गुजरात सरकार अभिनंदन के देते हैं. 3400 गांवों में बिजली रोकी गई थी, जिसमें से 1600 गांवों में बिजली आ गई है. मुझे भरोसा दिया गया है कि 20 तारीख़ तक बिजली दूसरे गांवों में भी आ जाएगी.

उन्होंने कहा कि 1,08,208 लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर ले ज़ाया गया था. 3,27,800 वृक्षों को ट्रीम किया गया, ताकी उखड़े नहीं. 4317 होर्डिंग को भी उतार दिया गया था. 21585 नाव, जो समुद्र में थीं, सभी को समय पर किनारे पर लाकर लोगों की जान बचाने का काम किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement