Advertisement

यूपी के बाद गुजरात के रण में उतरी बीजेपी, आज अमित शाह की रैली

इन दिनों गुजरात में सबसे बड़ी चर्चा यही बनी हुई है कि क्या गुजरात में वक्त से पहले चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, इसका जवाब विजय रुपानी सरकार खुल कर तो नहीं दे रही है, लेकिन गुजरात बीजेपी ने यूपी में मिली जीत के साथ गुजरात में चुनाव की तैयारी का आगाज कर दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे रैली बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे रैली
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

इन दिनों गुजरात में सबसे बड़ी चर्चा यही बनी हुई है कि क्या गुजरात में वक्त से पहले चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, इसका जवाब विजय रुपानी सरकार खुल कर तो नहीं दे रही है, लेकिन गुजरात बीजेपी ने यूपी में मिली जीत के साथ गुजरात में चुनाव की तैयारी का आगाज कर दिया है.

अमित शाह अहमदाबाद में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी रैली को संबोध‍ित करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव जल्दी हो या तय वक्त पर वह अपनी तैयारियों में जुट गई है.

Advertisement

अहमदाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली की जबरदस्त तैयारी चल रही है. दरअसल अमित शाह बुधवार को अहमदाबाद में पूरे गुजरात के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यह रैली गुजरात बीजेपी के लिए एक तरह से चुनावी तैयारी की आगाज की तरह है और यह इस बात का संकेत है कि अब बस चुनाव नजदीक है.

गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल चुनाव होने हैं. हालांकि गुजरात की रुपानी सरकार ने इस बारे में कोई आध‍िकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि चुनाव तय समय से पहले होंगे. बीजेपी द्वारा लगातार चुनाव की तैयारी और अब अमित शाह की रैली को लोग इस बात का साफ संकेत समझ रहे हैं.

कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह की इस रैली की तैयारी को देखकर यह कहना शुरू कर दिया है कि बीजेपी अगले महीने विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर देगी और मई या जून में चुनाव हो जाएंगे. गुजरात में पाटीदार, दलित और ओबीसी आंदोलन से लगातार बैकफुट पर आ रही बीजेपी को यूपी में मिली जीत से एक नई ऊर्जा मिली है. पार्टी यूपी की जीत का फायदा गुजरात में उठाना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement