Advertisement

गुजरात: ASP पर लगा बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप, अगले ही दिन हो गया ट्रांसफर

चार अप्रैल को गुजरात सरकार ने आईपीएस अधिकारी अभय सोनी का अमरेली जिले से गांधीनगर ट्रांसफर कर दिया. कहा जा रहा है कि अभय सोनी का शनिवार रात बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद ट्रांसफर कर दिया गया.

अमरेली के ASP का ट्रांसफर (प्रतीकात्मक चित्र) अमरेली के ASP का ट्रांसफर (प्रतीकात्मक चित्र)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • अमरेली के ASP पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप
  • गुजरात सरकार ने ASP का किया ट्रांसफर

गुजरात सरकार ने अमरेली के ASP अभय सोनी का ट्रांसफर कर दिया. अभय सोनी का अमरेली से गांधीनगर ट्रांसफर किया गया. ASP सोनी और उनकी टीम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगा था. इसके कुछ ही समय बाद रविवार को उनका ट्रांसफर हो गया. 

बता दें कि चार अप्रैल को गुजरात सरकार ने आईपीएस अधिकारी अभय सोनी का अमरेली जिले से गांधीनगर ट्रांसफर कर दिया. कहा जा रहा है कि अभय सोनी का शनिवार रात बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद ट्रांसफर कर दिया गया. राज्य के गृह विभाग ने सोनी के ट्रांसफर का आदेश जारी किया. उन्हें गांधीनगर में CISF के बटालियन क्वार्टर मास्टर के तौर पर भेजा गया है. 
 
गौरतलब है कि ये निर्णय अमरेली में एक घटना के संबंध में लिया गया, जिसमें सोनी और उनकी टीम ने कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी. बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी द्वारा आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर की तैयारियों में शामिल थे. टीकाकरण शिविर का उद्घाटन रविवार को गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने किया. 

Advertisement

अमरेली के लोकसभा सदस्य नारनभाई कछाड़िया और पूर्व मंत्री दिलीप संघानी सहित कई बीजेपी नेताओं ने ASP अभय सोनी पर आरोप लगाया था. उनका कहना था कि ASP बिना किसी चेतावनी या सूचना के मौके पर आए और कार्यकर्ताओं को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटना शुरू कर दिया. घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. संघानी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से बात की है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोरोना वायरस के खिलाफ बीजेपी की मुहिम को विफल करने के लिए ये काम किया. फिलहाल अब ASP अभय सोनी का ट्रांसफर कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement