रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी की पदयात्रा नौवें दिन यानी रामनवमी के दिन भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका पहुंचकर समाप्त हुई. पदयात्रा के अंतिम दिन अनंत अंबानी के साथ नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी शामिल हुईं. अनंत का रविवार को जन्मदिवस भी है. इस मौके पर तीनों ने एक साथ द्वारका मंदिर में पहुंचकर द्वारिकाधीश के चरणों में शीश झुकाया, पूजा - अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.
अनंत अंबानी सुबह 6:30 बजे द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे और इसी के साथ अनंत अंबानी की पदयात्रा नौवें दिन समाप्त हुई. 29 मार्च से अनंत अंबानी अपने जामनगर स्थित घर से रोज सुबह 4 बजे से सुबह 7:30 तक पैदल द्वारिकाधीश मंदिर की तरफ पदयात्रा पर थे. रविवार यानि कि अंतिम दिन 8 किलोमीटर की दूरी खत्म होते ही 120 किलोमीटर की पदयात्रा अनंत अंबानी ने पूरी कर ली. इस दौरान अनंत का स्वागत करने कई स्थानीय ग्रामजन बीच सड़क पर सुबह से पहुंच गए थे. अनंत भी सभी लोगों को हाथ जोड़कर मिलते और सभी के आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ते दिखें.
भगवान हमारे और पूरे विश्व पर कृपा बनाये रखें- अनंत अंबानी
आजतक से बातचीत करते हुए अनंत ने कहा, भगवान का आभार मानता हूं. भगवान के चरणों में जाकर माथा टेकने आया था. ये मेरी धार्मिक यात्रा थी. ये यात्रा मैंने अपने मन के लिए किया था. मुझे विचार आया था, जिसके बाद संकल्प लिया था कि मेरे घर जामनगर से द्वारका मंदिर की पदयात्रा करूं. भगवान ने शक्ति दी और अब यात्रा पूरी हो गई है. भगवान से यही प्रार्थना की वह सभी को सुखी रखें. भगवान हमारे और पूरे विश्व पर कृपा बनाये रखें.
यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने की 170 किमी की जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा
जो लोग अनंत अंबानी के स्वागत में पदयात्रा के दौरान उनसे मिले, उन्हें लेकर अनंत ने कहा, मैं उन सभी का आभारी हूं. मेरे लिए ये धार्मिक पदयात्रा है, लोग इसमें शामिल हुए. हमने इस पदयात्रा को करके द्वारकाधीश मंदिर पहुंचने के लिए हाईवे नहीं लेकिन बीच गांव की सड़क पसंद की. सबने बहुत प्रेम दिया, उन सभी के लिए भगवान द्वारिकाधीश से प्रार्थना करूंगा.
अनंत ने कहा, माता - पिता, पत्नी, भाई, बहन, दादा, दादी, नाना, नानी का मुझपर आशीर्वाद रहा है. मैं जो भी हूं, परिवार की वजह से हूं. उन सभी से बहुत प्रेरणा मिलती है. यही सब मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं. मेरे लिए उनका सपना पूरा करना ही अंतिम लक्ष्य है. नवरात्रि के दौरान अनंत अंबानी उपवास रखते हैं. ऐसे में अनंत ने कहा, नवरात्रि हम हर साल करते हैं. भगवान ने शक्ति दी तो हर दिन हम आगे बढ़ते गए. द्वारकाधीश के चरणों में जाना था तो एक ही लक्ष्य था.
द्वारकाधीश मंदिर से 2 किलोमीटर पहले अनंत की पदयात्रा में नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल हुईं. इस दौरान मां बेटे के मिलन की शानदार तस्वीर देखने को मिली. नीता अंबानी जैसे ही पदयात्रा में शामिल हुईं तुरंत अनंत तक पहुंचीं. अनंत ने जय श्री राम के नारों के साथ मां नीता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ में मौजूद राधिका ने भी नीता के चरण स्पर्श किए. इसके साथ ही अनंत आगे चलते रहे तो पीछे से नीता अंबानी ने बेटे अनंत से थोड़ा धीमे चलने को कहा.
पदयात्रा पूरी होने पर नीत अंबानी ने भगवान का किया शुक्रिया
द्वारका मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करके पूजा - अर्चन करने के बाद अनंत अंबानी, माता नीता अंबानी, पत्नी राधिका मर्चेंट एक साथ बाहर आए. अनंत की माता नीता अंबानी ने कहा, आज मेरा हृदय गौरव से भर चुका है. अनंत ने पवित्र पदयात्रा जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक रामनवमी के दिन पूरी की है. एक मां का दिल बेटे के लिए आनंदित है. अनंत के साथ जो युवा आए वो अपनी संस्कृति, हेरिटेज, कल्चर को आगे बढ़ा रहे हैं. मुझे गर्व है की इतनी कम उम्र में भगवान के आशीर्वाद के लिए पदयात्रा की है. मुकेश और मेरी तरफ से सबको आशीर्वाद. अनंत को इतनी शक्ति देने के लिए भगवान का शुक्रिया. सबको जय श्रीकृष्ण, जय द्वारकाधीश.
अतुल तिवारी