Advertisement

ट्विटर पर आंदोलनजीवी हुए हार्दिक पटेल, PM के बयान को बताया अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो में अपना नाम 'आंदोलनजीवी हार्दिक पटेल' कर लिया है. इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उनके आंदोलनजीवी वाले बयान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान बताया.

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (फाइल फोटो) गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • हार्दिक पटेल का PM मोदी पर निशाना
  • ट्विटर पर खुद के नाम के आगे लिखा आंदोलनजीवी

राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन में शामिल कुछ लोगों को आंदोलनजीवी करार दिया था. कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने पीएम मोदी के भाषण की निंदा तो की है, साथ ही अब ट्विटर पर नया ट्रेंड शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता अपने नाम के आगे आंदोलनजीवी शब्द लिख रहे हैं. इसकी शुरुआत हार्दिक पटेल ने की है.

Advertisement

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो में अपना नाम 'आंदोलनजीवी हार्दिक पटेल' कर लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पिछले कुछ समय से इस देश में 'आंदोलनजीवियों' की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती. 

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उनके आंदोलनजीवी वाले बयान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान बताया. पटेल ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हम सबके प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, आज मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया, अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.'

किसान संगठन ने भी की थी निंदा
प्रधानमंत्री के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भी नाराजगी जताई थी. किसान मोर्चा की ओर से कहा गया था कि प्रधानमंत्री ने किसानों का अपमान किया है, इस देश के किसान प्रधानमंत्री को याद दिला देना चाहते हैं कि ये आंदोलन ही थे जिनकी वजह से इस देश को आजादी मिली थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने राज्यसभा में क्या कहा था
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस देश में एक नई जमात का जन्म हुआ है, जिसका नाम है 'आंदोलनजीवी'. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग खुद आंदोलन नहीं चला सकते हैं, लेकिन किसी का आंदोलन चल रहा हो तो वहां पहुंच जाते हैं. ये आंदोलनजीवी ही परजीवी हैं, जो हर जगह मिलते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement