Advertisement

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर के पास भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत और 10 घायल

गुजरात-राजस्थान सीमा पर रतनपुर के पास राजस्थान सीमा में एक क्रूजर जीप ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकरा गई. ये क्रजूर मजदूरों से भरी थी, जो कि बीचीवाड़ा से अहमदाबाद जा रही थी. इसमें 19 से अधिक यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

लोगों को रेस्क्यू करती टीम. लोगों को रेस्क्यू करती टीम.
हितेश सुतरिया
  • अरावली,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

गुजरात के अरावली में गोजारो सीमा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक क्रूजर जीप ट्रक से टकरा गई. इससे नौ लोगों की मौत हो गई. दस लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, गुजरात-राजस्थान सीमा पर रतनपुर के पास राजस्थान सीमा में एक क्रूजर जीप ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकरा गई. ये जीप मजदूरों से भरी थी, जो कि बीचीवाड़ा से अहमदाबाद जा रही थी. इसमें 19 से अधिक यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement

तीन लोगों को अहमदाबाद रेफर किया गया

क्रूजर से निकालकर घायल 10 लोगों को शामलाजी और बिछीवाला अस्पताल में भर्ती कराया. तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस घायलों और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

इससे पहले जुलाई में अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भयंकर सड़क हादसा हुआ था. एक थार और डंपर के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट को देखने के लिए लोग जुटे हुए थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही जगुआर कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया था. हादसे में दो पुलिस कांस्टेबल समेत 9 की मौत हो गई थी.

जगुआर कार की स्पीड करीब 160 किमी प्रति घंटे थी. ये भीषण हादसा शहर के एसजी हाईवे पर देर रात हुआ, जिसमें एक साथ 9 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड का जवान शामिल था. राजपथ क्लब की ओर से आ रही जगुआर कार ने खड़े लोगों को टक्कर मारी, जिससे पुल पर खड़े लोग 25 से 30 फीट दूर जा गिरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement