Advertisement

'...अब लगता है सिसोदिया को 2-3 दिन में गिरफ्तार किया जाएगा', अरविंद केजरीवाल का तंज

अरविंद केजरीवाल आज मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात के भावनगर पहुंचे. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले उनको लगता था सिसोदिया को 10 दिनों में गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन अब जनता का AAP को ज्यादा समर्थन मिलता देख लगता है कि गिरफ्तारी 2-3 दिनों में होगी.

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • भावनगर,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे. यहां उनके साथ राजधानी के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी थे. इस मौके पर जमा भीड़ को देखकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा जोश देखकर लगता है मनीष सिसोदिया को अगले 2-3 दिन में ही गिरफ्तार कर लेंगे.

भावनगर में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कार्यक्रम के लिए जुटे लोगों को देखकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुन रहे थे कि मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिन में गिरफ्तार करेंगे, लेकिन अब यहां भीड़ का जोश देखकर तो लग रहा है कि अगले 2-3 दिन में ही गिरफ्तार कर लेंगे.

Advertisement

बता दें कि एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया का नाम आया है. CBI की टीम ने उनके घर पर छापा भी मारा था. मनीष सिसोदिया से भी कई घंटों तक पूछताछ हो चुकी है.

भावनगर में केजरीवाल ने कहा कि अभी हम महाराजा कृष्ण कुमार की धरती पर हैं. इन्होंने ही सबसे पहले अपनी रियासत देश के लिए सरदार पटेल को सौंपी थी. मैं आज भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन्हें भारत रत्न दिया जाए.

केजरीवाल ने की मनीष सिसोदिया की तारीफ

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूल ठीक किए हैं. 7-8 साल से किसी भी प्राइवेट स्कूल को नाजायज फीस नहीं बढ़ाने दी. हमने ऑडिट कराए और 2-3 साल पुरानी फीस भी बच्चों को वापस कराई. 

आगे भाजपा पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने सिसोदिया और बच्चों की तस्वीरें छापी, तो उनके (BJP) नेता ने बुलाया और कहा कि ये कैसे छपी, हमारी क्यों नहीं छपी, उसने कहा कि पैसे दिए हैं उन्हें. नेता ने कहा कि 10 गुना पैसे दे दो उन्हें और हमारी छपवाओ, उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को फोन किया और कहा कि 100 करोड़ देंगे, हमारी फोटो छपवाओ, न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि हम बिकते नहीं हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि सिसोदिया ने चप्पल घिसकर स्कूलों को ठीक किया है. वह बोले कि पहली बार इनको नानी याद आ रही है, क्योंकि अब आम आदमी पार्टी आ रही है.

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हम गुजरात में पेपर लीक के खिलाफ कानून लेकर आएंगे. जो पेपर लीक बंद नहीं कर सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे. 5 साल से तलाटी का पेपर नहीं हुआ है. दिसम्बर में हमारी सरकार बनेगी, फरवरी में हम पेपर कराएंगे. 

उन्होंने कहा कि जितने दिवाली में पटाखे नहीं फूटते, उतने तो गुजरात में पेपर फूटते हैं. मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ था, यहां तो महा व्यापम हो रहा है. सिसोदिया के घर CBI पहुंच गई, पेपर फोड़ने वालों को नहीं पकड़ा गया. 2010 के बाद से जितने पेपर फूटे सबकी जांच होगी और सबको जेल भेजेंगे. इस मामले में 10 साल की सजा कराएंगे.

केजरीवाल ने बताया भर्ती कैलेंडर-

- दिसम्बर में सरकार बनेगी, फरवरी में तलाटी की परीक्षा, मई में ज्वाइनिंग
- मई में TET वन और TAT परीक्षा होगी, जुलाई में नतीजे आ जाएंगे
- जुलाई में टीचर्स को मौका देंगे कि बताइए किस जिले में ज्वाइनिंग करानी है. उन्हें मनपसंद जिले में भेजेंगे
- अगस्त में टीचर्स वेकेंसी में भर्ती होगी, अक्टूबर में पोस्टिंग
- नवम्बर में SI और ASI की भर्ती और दिसम्बर में पोस्टिंग.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि 5 साल में हर युवक को रोजगार दिलाने की कोशिश करूंगा, जबतक नहीं मिलती नौकरी, तबतक हर महीने 3 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे. वहीं 10 लाख सरकारी नौकरिया निकालेंगे. हर भर्ती में वेटिंग लिस्ट निकाली जाएगी, जो एक साल के लिए खुली रहेगी. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के लिए बस का किराया फ्री रहेगा.

केजरीवाल ने चुनावी वादों में कहा कि प्राइवेट नौकरियां 80 फीसदी गुजरात के बच्चों को देनी होगी. उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम से कहना चाहता हूं कि 3 महीने रह गए चुनाव में अब तो बच्चों से बात कर लीजिए. युवाओं से अपील है... ये चुनाव हम सोशल मीडिया पर लड़ेंगे. फेसबुक, ट्विटर इंस्टा, लिंक्ड इन हर जगह डालो कि AAP को वोट दें. हम सबके साथ मिलकर नया गुजरात बनाएंगे.

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति पर दिल्ली की सियासत में तूफान आया हुआ है. सीबीआई, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. सीबीआई ने एफआईआर में दो कंपनी और 13 लोगों को नामजद किया है. वहीं आबकारी विभाग संभालने वाले मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था. जिसके बाद से ही दिल्ली की आप सरकार और भाजपा में जमकर वार-पलटवार का दौर भी जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement