Advertisement

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर हमला, हॉस्टल में घुसकर की तोड़फोड़

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हॉस्टल कैंपस में रमजान के दौरान तरावीह को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उन पर हमला कर दिया गया. न सिर्फ छात्रों के साथ मारपीट की गई बल्कि हॉस्टल के कमरों में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई. यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र पढ़ाई करते हैं.

गुजरात यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हमला गुजरात यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हमला
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर हमले का मामला सामने आया है. अहमदाबाद में यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले विदेशी छात्रों पर देर रात यह हमला किया गया. हमला करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी और पथराव भी किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक असामाजिक तत्वों ने हॉस्टल के रूम में घुसकर तोड़फोड़ भी की. हमले में घायल विदेशी छात्रों को इलाज के लिए SVP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले की इस घटना के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी की हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल हॉस्टल की तरफ जाने वाले सभी गेटों को बंद कर दिया गया है. 

तरावीह करने को लेकर हुआ था विवाद

इस हमले को लेकर बताया जा रहा है कि रमजान में रात के समय A ब्लॉक में तरावीह के दौरान सामने B ब्लॉक से कुछ छात्रों ने आकर इसका विरोध किया और हॉस्टल कैंपस में तरावीह करने से रोका. शुरू में इसे रोकने के लिए तीन छात्र आए थे लेकिन फिर वहां भीड़ पहुंच गई और हॉस्टल में पहुंचकर हमला शुरू कर दिया.

Advertisement

कई देशों के छात्र करते हैं पढ़ाई

बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते है. हॉस्टल में रहने वाले विदेशी विद्यार्थियों ने कहा हम यहां पढ़ाई करने आते है. अगर यही हालत है तो सरकार वीजा ना दें.

पीड़ित छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के कमरों में घुसकर उनकी पिटाई की गई. लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाज़े, म्यूजिक सिस्टम में तोड़फोड़ की गई है. विदेशी छात्रों ने कहा, 'हम यहां तमाम त्योहारों में हिस्सा लेते हैं, सब हमारे भाई ही हैं लेकिन ये उम्मीद नहीं थी.

एक्शन मोड में सरकार

विदेशी छात्रों पर हमले के बाद गुजरात सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना को लेकर मीटिंग बुलाई है. इससे पहले उन्होंने DG और CP को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement