Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का दुल्हा, जूनागढ़ की दूल्हन... जानिए क्यों चर्चा में गुजरात की ये शादी

ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला टोबोन गुरुवार को जूनागढ़ के मांगरोल की लड़की से शादी करने पहुंचा और हिंदू रीति-रिवाज से की शादी. पीठि के रंग भी लगाए, घोड़ी पर भी चड़ा और गरबा भी खेला. टोबन का परिवार 20 लोगों के साथ बारात लेकर भारत आया.

घोड़ी पर चढ़ा टोबोन घोड़ी पर चढ़ा टोबोन
भार्गवी जोशी
  • जूनागढ़,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

गुजरात के जूनागढ़ में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला टोबोन गुरुवार को जूनागढ़ के मांगरोल की लड़की से शादी करने पहुंचा और हिंदू रीति-रिवाज से की शादी. पीठि के रंग भी लगाए, घोड़ी पर भी चड़ा और  गरबा भी खेला. टोबन का परिवार 20 लोगों के साथ बारात लेकर भारत आया.

दरअसल, मांगरोल का नागर परिवार सालों से ऑस्ट्रेलिया में रहता है. नागर परिवार के दिगैन भाई की बेटी नमी की शादी ऑस्ट्रेलिया के ही टोबन नाम के लड़के से तय हुई थी. दोनों परिवार इस शादी के तय होने से खुश थे, लेकिन दिगैन भाई की इच्छा थी कि हम गुजराती है और बेटी को हिंदू परंपरा के साथ विदा किया जाए.

Advertisement

और इसीलिए दिगैन भाई ने अपने मन की बात टोबन के परिवार से की तो टोबन का परिवार भी खुश हो गया और हिंदू धर्म की परंपरा से शादी करने के लिए भारत आने को राजी हो गया. मकर संक्रांति के बाद शुभ पर्व में आमंत्रण पत्रिका लिखी गई और सबको दी गई. टोबन का परिवार अपने नजदीकी 20 रिश्तेदारों के साथ गिर के एक प्राइवेट रिसोर्ट में पहुंचा.

सभी मेहमान कलरफुल शादी का आयोजन देख खुश हो गए. ऑस्ट्रेलियन टोबन और उसका परिवार न ही हिंदू परंपरा जानता था, न ही रीति-रिवाज, लेकिन टोबन ने पिठ्ठी भी लगाई और संगीत कार्यक्रम में गरबा खेला और डांस भी किया. इतना ही नहीं घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर आया.

नमी और टोबन की शादी हिंदू परंपरा से करके दिगैन भाई जीतने खुश थे, उतने ही टोबन के हिंदू रिवाजों को लेकर उत्साह और खुशी से अपनाने पर संतुष्ट थे. आनंद की इस अनुभूति को बताते हुए नमी के पिता भावुक हो रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement