Advertisement

योग सिखाने पाकिस्तान जाना चाहते हैं बाबा रामदेव

बाबा रामदेव को भी मैच में भारत की जीत का पूरा भरोसा है. पाक खिलाड़ियों को लेकर बाबा रामदेव का कहना है कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता हे भारतीय क्रिकेटरों का मनोबल अपने आप डबल हो जाता है.

योग से बनाएंगे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड योग से बनाएंगे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले अहमदाबाद पहुंचे. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच पर जब उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते और क्रिकेट को जोड़कर नहीं देखना चाहिए. बाबा रामदेन ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को लेकर कहा कि, भारत पाकिस्तान के बीच हो रहा क्रिकेट मेच एक खेल हे उसे भारत पाकिस्तान के रिश्तो के साथ जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए.

Advertisement

हालांकि बाबा रामदेव को भी मैच में भारत की जीत का पूरा भरोसा है. पाक खिलाड़ियों को लेकर बाबा रामदेव का कहना है कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता हे भारतीय क्रिकेटरों का मनोबल अपने आप डबल हो जाता है. साथ ही कश्मीर में चल रहे माहौल पर रामदेव ने कहा कि कश्मीर के 90 प्रतिशत लोग बुरे नहीं हैं और अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी भारत में शामिल कर दिया जाये.

बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान के भी लोग बुरे नहीं हैं, लेकिन हाफिज सईद, अजहर मसूद, जैसे आंतकवादी जरूर बुरे हैं. उसके लिये पूरे पाकिस्तान को बुरा नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि वह खुद पाकिस्तान में लोगों को योग सिखाने जाना चाहते हैं.

बाबा बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
योगगुरु रामदेव रविवार से अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउन्ड पर योग शिविर शुरू कर रहे हैं, जो कि 21 तारीख अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा. अहमदाबाद पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि योग दिवस भारतीय संस्कृति का विजय दिवस है. योग के जरिये बाबा रामदेव विश्व रिकॉर्ड भी बनाने जा रहे हैं. बाबा रामदेव 21 जून को एक साथ सवा लाख लोगों के साथ योग कर विश्व रिकॉर्ड बनायेंगे.

Advertisement

अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउन्ड पर योग दिवस के दिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की दो टीम भी मौजूद रहेगी. जिसमें सबसे लम्बे वक्त तक यानी 6 घंटे से ज़्यादा पतंजली पुरुषों के जरिए शीर्षासन करने का रिकॉर्ड बनाया जायेगा, तो वही 3 घंटे महिलाओं के शीर्षासन का रिकॉर्ड बनाया जायेगा. इसके अलावा एक साथ सब से ज्यादा लोग के सुर्यनमस्कार का रिकॉर्ड, पुशअप का रिकॉर्ड और लगातार 32 घंटे तक योग के जरिये विश्व रिकॉर्ड बनाया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर करीब 6 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड बनाये जायेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement