Advertisement

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 17 मजदूरों की जलकर मौत

गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. जिससे 17 मजदूरों की जलकर मौत हो गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया और मलबे को हटाया जा रहा है.

बनासकांठा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग बनासकांठा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
ब्रिजेश दोशी
  • बनासकांठा,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गुजरात के बनासकांठा के डीसा के धुनवा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले 17 मजदूरों की जलकर मौत हो गई.  वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया. फिलहाल अभी मलबे को हटाने का काम जारी है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बनासकांठा में पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने से 17 मजदूरों की मौत की खबर आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. सूचना पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बड़ा धमाका, पटाखों में लगी आग, 7 लोगों की मौत

आग के बाद फैक्ट्री का स्लैब भी टूट गया था. जिसके चलते बचाव कार्य में बाधा हुई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका नाम दीपक टेडर्स है. कंपनी में पटाखे बनाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा की कूलर फैक्टरी में लगी भीषण आग, धुएं से ढका आसमान

Advertisement

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है किबोइलर फटने से ब्लास्ट हुआ और उसके बाद आग लग गई. जिला कलेकटर मिहिर पटेल ने 17 मजदूरों के मौत की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी स्लैब का मलबा हटाने का काम जारी है और आग पर काबू पा लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement