Advertisement

मानव तस्करी कर बांग्लादेश से भारत आए 9 बांग्लादेशी, एक मददगार समेत 10 गिरफ्तार

सूरत पुलिस ने सूरत के अलग-अलग इलाकों से कुल 9 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है. पुलिस ने इनके फोटोशॉप के जरिए भारतीय डॉक्यूमेंट बनाने में मदद करने वाले को सूरत के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में बांग्लादेशी. पुलिस की गिरफ्त में बांग्लादेशी.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

गुजरात की सूरत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूरत पुलिस की एसओजी और पीसीबी टीम ने गैर कानूनी तरीके से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस कर भारत आए 6 पुरुष, 3 महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके फोटोशॉप के जरिए भारतीय डॉक्यूमेंट बनाने में मदद करने वाले को सूरत के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दरअसल, सूरत पुलिस ने सूरत के अलग-अलग इलाकों से कुल 9 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल है. पुलिस द्वारा पकड़े गए मोहम्मद हर नर रशीद, मंसूर बकर मोहल्ला, शियान मोहम्मद मन्न खलीफा, शर्मिन खानम शेख,मोहम्मद फारुख हुसैन,तुली मंडल, काजोली बेगम सरदार,मोहम्मद राणा लियाकत मोल्ला और बहादुर रफीक शामिल हैं.

बांग्लादेशी के पास से भारतीय डॉक्यूमेंट बरामद

सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि पकड़े गए सभी बांग्लादेशी सूरत शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में रह रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इनके पास से भारतीय डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और वोटिंग कार्ड भी शामिल है.

बरामद डॉक्यूमेंट.

स्पा की आड़ में करवाता था देह व्यापार का धंधा

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि आरोपियों ने फोटोशॉप के जरिए भारतीय डॉक्यूमेंट तैयार कर भारतीय नागरिक होने का दावा किया था. इस काम में उनकी मदद सूरत के आकाश भाई मानकर ने की थी. इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद हारुन नूर रशीद है, जो महिलाओं से स्पा में करवाने की आड़ में देह व्यापार का धंधा करवाता था. वह मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है.

बैंक से लोन लेकर खरीदी थी गाड़ी

आरोपी मोहम्मद हारुन नूर रशीद अपने गांव के आसपास की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और परिवारों को भारत में बड़ी तनख्वाह देने का लालच देकर लाता था. उनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 11 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 8 बांग्लादेश का नेशनल आई कार्ड, 1 भारतीय इलेक्शन कार्ड, 1 भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, 3 आरसी बुक, 5 अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड, 1 स्पाइसजेट फ्लाइट का बोर्डिंग पास, 1 पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म,5 बांग्लादेश का जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए गए है. इन डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के आधार पर बैंक से लोन लेकर गाड़ी खरीदी की गई थी, जिसमें रेनॉल्ट क्विड गाड़ी और 2 बाइक शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement